Advertisement

KRK ने देखी एक विलेन रिटर्न्स, बोले- दिमागी संतुलन खराब नहीं है...

अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. 29 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में केआरके ने इसका रिव्यू किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी बात की है. केआरके का कहना है कि यह फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप है.

केआरके, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया केआरके, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने भी काम किया है. डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) ने इस फिल्म का रिव्यू खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके ने किया है. केआरके (KRK) अपनी सोच को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों से उनका लव-हेट रिलेशन चल रहा है. यहां फिल्म रिलीज नहीं कि केआरके उसे देखने पहुंच जाते हैं, और फिर ट्विटर पर जमकर उसकी बुराई करते हैं.

Advertisement

केआरके को कैसी लगी फिल्म?

इस हफ्ते केआरके ने एक विलेन रिटर्न्स को देख लिया है. इस फिल्म को देखने के बाद वह अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. केआरके अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि ये मैंने आखिर क्या देख लिया है. सब मर गए हैं लेकिन कोई नहीं मरा रहा. सब किलर हैं, लेकिन कोई भी किलर नहीं है. सब जिंदा हैं लेकिन कोई जिंदा नहीं है. जाओ मोहित सूरी और अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स खुद जाकर देखो. हमारा दिमागी संतुलन खराब नहीं है, जो हम इसे देखें.' 

बताया कितना होगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इतना ही नहीं, केआरके फिल्म क्रिटिक के साथ-साथ ट्रेड एनालिस्ट भी बन गए हैं. उन्होंने 'एक विलेन रिटर्न्स' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान भी लगा लिया है. उन्होंने दावा किया है कि पहले ही दिन यह फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित होगी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को भारत में 20% ओपनिंग मिली है. यह अपने पहले ही दिन सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हो गई है. पहले दिन फिल्म का पहले दिन का बिजनेस लगभग 5 करोड़ रुपये होगा. जबकि एक विलेन ने 8 साल पहले 18 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था.'

Advertisement

फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन ऑडियंस से मिले हैं. वहीं क्रिटिक्स को यह खास पसंद नहीं आई है. डायरेक्टर मोहित सूरी ने इससे पहले फिल्म 'एक विलेन' को बनाया था. उस फिल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख नजर आए थे. फिल्म की कहानी सीरियल किलर पर आधारित थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement