Advertisement

'Salman khan ने 50 करोड़ में मेरी सुपारी दी है, मैं मारा जाऊंगा', KRK का दावा

KRK ने एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर अटैक किया है. कई सारे ट्वीट्स में केआरके ने कहा कि सलमान खान ने उनकी सुपारी दी है. वो भी दिल्ली और मुंबई पुलिस को. ये 50 करोड़ की डील है. अब इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम, लेकिन केआरके जरूर लाइमलाइट में आ गए हैं.

KRK, सलमान खान KRK, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • केआरके ने फिर मचाया बवाल
  • सलमान पर लगाया बड़ा आरोप
  • पुलिस से की जांच की मांग

लो जी... अक्सर विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान (KRK) ने अपनी जान को खतरा बताया है. हैरानी आपको उस शख्स का नाम सुनने के बाद होगी, जिसने दिल्ली और मुंबई पुलिस को केआरके की सुपारी दी है. केआरके ने एक बार फिर सलमान खान पर अटैक किया है. उन्होंने दबंग खान से अपनी जान को खतरा बताया है.

KRK का सनसनीखेज खुलासा

Advertisement

केआरके ने बूक टू बैक कई सारे ट्वीट्स कर इसका खुलासा किया है. इन ट्वीट्स के मुताबिक, केआरके को किसी शख्स का मैसेज आया जिसने खुद को केंद्रीय मंत्री का PA संजय बताया है. इस शख्स ने केआरके को बहुत बड़ी जानकारी देने की बात की है. शख्स ने कई पेनड्राइव्स में सनसनीखेज रिकॉर्डिंग होने का दावा किया है. लेकिन इन पेनड्राइव्स के लिए केआरके को 10 लाख देने होंगे.

Mai Trailer: क्राइम ड्रामा सीरीज में बेटी के कातिल ढूंढ रहीं साक्षी तंवर, दिल दहलाने वाले रोल में करेंगी कमाल
 

सलमान को लेकर शॉकिंग दावा

शख्स ने ये भी दावा कि उन्होंने शाहरुख खान को उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से पहले इंफॉर्म कर दिया था.  केआरके ने इस शख्स के दावे और उसकी सच्चाई जानने के लिए जांच की मांग की है. शख्स ने केआरके को बताया कि सलमान खान ने उनकी सुपारी ली है. ट्वीट में केआरके ने लिखा- शख्स (PA संजय) ने बताया कि सलमान खान (Salman khan) ने मुंबई और दिल्ली पुलिस को 50 करोड़ में मेरी सुपारी दी है. इसमें कई मंत्री भी शामिल हैं. तो मैं मारा जाऊंगा, जब भी भारत आऊंगा.  शख्स ने सलमान खान, मंत्रियों और पुलिस ऑफिसर्स  की रिकॉर्डिंग होने का दावा किया है. 

Advertisement

केआरके ने दिल्ली और मुंबई पुलिस को कहा कि किसी ने पहले उन्हें मेल किया और मंत्री की PA होने की बात कही. जानकारी के लिए कॉन्टैक्ट करने की बात कही. जब मैंने दिए गए नंबर पर फोन किया. तो उसने दूसरे व्हाट्स एप नंबर से मुझे कॉन्टैक्ट किया. उसका दावा है कि उसके पास मुझे लेकर रिकॉर्डिंग हैं.

Dasvi में Deepika Padukone का जिक्र, Abhishek Bachchan के 'Everybody loves Deepika' डायलॉग पर किया रिएक्ट
 

अब केआरके और  उस PA की बातों में कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं. लेकिन एक बार फिर सलमान  खान का नाम लेकर केआरके को कंट्रोवर्सी क्रिएट करने का मौका मिल गया है. वैसे भी सलमान और केआरके  का छत्तीस का आंकड़ा है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement