Advertisement

रेप आरोपी पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में बड़े स्टार्स, KRK ने लगाई सबकी क्लास

पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आए टीवी स्टार्स पर केआरके का गुस्सा फुटा है. सपोर्ट करने वालों भी कहा क्रिमिनल. शाइनी आहूजा के करियर का उदाहरण देते हुए रखी अपनी बात.

KRK KRK
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

अक्सर अपने पोस्ट से चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान ने एक बार फिर टीवी स्टार्स को अपने निशाने पर लिया है. केआरके के अपने ट्वीट के जरिए पर्ल वी पुरी पर निशाना साधा है. केआरके ने पर्ल हवस का पुजारी कहते हुए उनके स्पोर्ट में आए टीवी स्टार्स पर भी वार किया है. अपने इन ट्वीट्स में केआरके शाइनी आहूजा संग हुए एक किस्से का जिक्र किया है. 

Advertisement

कमाल अपनी ट्वीट पर लिखते हैं, ' अगर आप अपने दोस्त हवस का पुजारी को बचाने के लिए 11 साल की बच्ची को झूठा करार देते हैं, तो आप भी क्रिमिनल हैं. आप सेलिब्रिटी के नाम पर बहुत बड़ा धब्बा हैं. केआरके का यह ट्वीट टेलीविजन के उन स्टार्स पर है, जो पर्ल के सपोर्ट में आए हैं. बता दें, पर्ल पर रेप केस का चार्ज लगने के बाद कई नामी सिलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर आकर उनका बचाव किया है. इंस्टाग्राम पर आईस्टैंडविथपर्ल नाम के इस मुहीम में एकता कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, अनिता हंसनंदानी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. 

 

 

 

 

इसी बीच अपनी ट्वीट की सीरीज में केआरके शाइनी आहूजा का जिक्र करते हुए लिखते हैं, मैं शाइनी आहूजा से दिल्ली के एक होटल में मिला, जहां शाहनी जेल से रिहा होकर वापस आए थे. मैं चाहता था कि वे एक डायरेक्टर की फिल्म कर लें. मैंने उनसे कहा कि आपको यह फिल्म करनी चाहिए क्योंकि आपको कोई फिल्म नहीं मिलने वाली है. शाइनी कहते हैं, भट्ट साहब और मधुर भंडारकर जी ने मुझसे कहा कि तुम केस देखो, मैं तुम्हारा करियर देख लूंगा. मैंने उनसे कहा भी कि ये लोग झूठ कह रहे हैं. आपका करियर खत्म हो चुका है. और आज देखें, शाहनी को अब कोई सीरियल्स में भी नहीं लेना चाहता था. दरअसल दिक्कत यह है कि बॉलीवुड में कोई सच नहीं सुनना चाहता है. हर कोई अपने सपनों की दुनिया में रहना चाहता है. 

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement