कमाल राशिद खान आजकल हर किसी से पंगा लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. पहले सलमान खान और अब सिंगर मीका सिंह. सोशल मीडिया पर मीका और केआरके में जंग छिड़ी है. मीका को लुक्खा सिंगर बताने के बाद अब केआरके ने एक बार फिर उनपर निशाना साधा है.
केआरके का मीका सिंह पर हमला
केआरके ने मीका को फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और करण जौहर को कमजोर बताने पर खरी खोटी सुनाई है. कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा- ये चिरकुट, गवार सिंगर खुद को स्ट्रॉन्ग और अनुराग कश्यप-करण जौहर को कमजोर बता रहा है. इस लुक्खे का एक भाई जेल गया. फिर दूसरा भाई जेल गया और फिर ये खुद जेल गया. ये है इसकी औकात. करण जौहर और अनुराग कश्यप के ड्राइवर की वैल्यू इससे ज्यादा है. अनपढ़ है ना कुछ भी फेंकेगा.
बोल्ड सीन्स से सुर्खियों में छाने के बाद पर्दे से गायब हुआ था 'इंडियन टार्जन', अब कहां है?
केआरके का ये ट्वीट मीका सिंह के उस पोस्ट के जवाब में आया था जहां पंजाबी सिंगर ने लिखा था- केआरके बॉलीवुड के सॉफ्ट लोगों को टारगेट करता है. वो अपने डैडी से पंगा नहीं लेगा. मेरे बेटे को कहो कि मुझे प्लीज अनब्लॉक करे. मैं करण जौहर और अनुराग कश्यप नहीं हूं, मैं उसका डैडी हूं. केआरके ने ट्विटर पर मीका सिंह को ब्लॉक कर रखा है.
मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत का अमेरिका में शानदार विला, शेयर की तस्वीरें
मीका ने सलमान खान के केआरके पर किए गए मानहानि केस का सपोर्ट किया है. मीका ने ये भी कहा था कि सलमान खान से वे नाराज हैं. क्योंकि उन्हें केआरके के खिलाफ ऐसा एक्शन पहले ही ले लेना चाहिए था. मीका ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा था कि अगर केआरके ने उनके लिए गलत बातें बोलीं तो वो केस नहीं करेंगे, सीधे उन्हें झापड़ लगाएंगे. अब देखना ये होगा कि केआरके और मीका सिंह का ये झगड़ा कितना आगे बढ़ता है.
aajtak.in