
कहते हैं वक्त सारे घाव भर देता है. शायद करीबन 6 साल बाद गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के दिए जख्मों को भुला पाए हैं. तभी तो उन्होंने भांजे की माफी को स्वीकार करते हुए अपना बड़प्पन दिखाया है. 2006 में शुरू हुए इस मनमुटाव की टाइमलाइन ये सोचने को मजबूर करती है कि मामा के लिए कृष्णा के इमोशंस सच्चे भी हैं या फिर सब पब्लिसिटी है. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.
पब्लिकली कृष्णा ने मांगी माफी, पर पर्सनली कोई बातचीत नहीं
जिन मामा पर कृष्णा अभिषेक पब्लिकली इतना प्यार लुटाते या माफी मांगते फिरते हैं, उनके खिलाफ नाराजगी जताने में भी वो पीछे नहीं हटते हैं. कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह कई दफा पब्लिकली गोविंदा की पत्नी की बेइज्जती कर चुकी हैं. गोविंदा की पत्नी सुनीता और कश्मीरा की पब्लिक वॉर तो जगजाहिर है. कश्मीरा के बिगड़े बोल पर ब्रेक लगाने में कृष्णा ने कितनी भागीदारी दिखाई ये तो वो ही जानें. मगर कश्मीरा के हर अटैक के बाद जिस तरह कृष्णा अपनी माफी की रट लगाए फिरते दिखे, उससे कई सवाल खड़े होते हैं.
कितनी रियल कृष्णा की माफी?
कृष्णा की माफी कितनी सच्ची है इसका सबूत गोविंदा ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में दिया. आपको याद होगा इसी शो में कृष्णा मामा गोविंदा से माफी मांगते हुए फूट फूटकर रोए थे. कृष्णा की ये इमोशनल माफी की गुहार उनके मामा तक भी पहुंची. फिर मनीष के पॉडकास्ट शो में आकर गोविंदा ने बड़ा बयान दे डाला. उनकी बातों से लगा कि वो भांजे की माफी से नहीं पिघले हैं. एक्टर ने कहा- मैं कृष्णा के प्यार को ऑफ कैमरा भी देखना पसंद करूंगा. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माफी मांग रहे लेकिन पर्सनली उनसे ना बात कर रहे ना उनके पास जा रहे. गोविंदा की बात से कृष्णा के माफीनामे की थोड़ी बहुत हकीकत बयां होती है.
Asur 2 coming soon: 'तारीख पर तारीख, मगर असुर 2 नहीं मिल रहा माय लॉर्ड', अरशद वारसी ने दिया जवाब
क्या है विवाद?
सारा मामला 2006 में तब शुरू हुआ तब गोविंदा फैमिली संग अपनी मूवी जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे थे और कृष्णा के शो में नहीं गए. कहा गया कि कृष्णा के 'मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा है' कमेंट से गोविंदा अपसेट थे. बात यही नहीं रुकी फिर 2018 में कश्मीरा शाह के कमेंट ने आग में घी डालने का काम किया. कश्मीरा का पैसों के लिए नाचने वाला कमेंट गोविंदा की पत्नी को रास नहीं आया था. दोनों परिवारों के बीच पब्लिकली काफी तू तू-मैं मैं हुई. कश्मीरा और सुनीता लगातार एक दूसरे पर हमले करती रहीं. कृष्णा बस मामा से माफी ही मांगते रहे. मामला शांत होता फिर कृष्णा का माफी अलाप चालू हो जाता.
सालों के इस अलाप के बाद अब फाइनली गोविंदा ने उन्हें माफ तो कर दिया है. इस सुलह के बाद दोनों के रिश्ते कितने ट्रैक पर आते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा.