Advertisement

धर्मा के प्रोड्यूसर क्षितिज से पूछताछ करेगी NCB, पेड्लर से ड्रग्स खरीदने का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स मामले की जांच में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का नाम आया था. अब सूत्र ने बताया है कि धर्मा प्रोडक्शन के जुड़े प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद मुंबई पहुंच गए हैं.

क्षितिज प्रसाद क्षितिज प्रसाद
दिव्येश सिंह/अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स मामले की जांच में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का नाम आया था. बताया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन के जुड़े प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद मुंबई पहुंच गए हैं. एनसीबी की एक टीम उनके साथ है. साथ ही उनके वेर्सोवा वाले घर पर छानबीन हो रही है. आज NCB उनसे पूछताछ करने वाली है. एक ड्रग पेडलर से पूछताछ में क्षितिज का नाम सामने आया था. इसी के चलते उन्हें समन जारी कर बुलाया गया है.

Advertisement

क्षितिज प्रसाद को उनके घर पर जांच के लिए समन भेजा गया था. इसके बाद उनके घर पर सबूत ढूंढने के लिए एनसीबी ने जांच की. ये जांच आज सुबह क्षितिज के खुद पर हुई थी. क्षितिज ने एनसीबी के अधिकारीयों संग पूछताछ के लिए ऑफिस आने की बात की थी. क्षितिज से उनके ड्रग्स पेडलर संग कनेक्शन के बारे में पूछा जाएगा और ड्रग्स से जुड़ी अन्य जानकारी ली जाएगी. 

एनसीबी के सूत्रों की मानें तो इस ड्रग पेड्लर के टच में प्रसाद काफी समय से रहे हैं. पेड्लर ने ये भी बताया कि प्रसाद ने उससे कई मौकों पर ड्रग्स खरीदे हैं. इसी के चलते अब उन्हें जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है. मुंबई के एनसीबी अफसरों के सामने क्षितिज प्रसाद को सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक, प्रसाद से होने वाली पूछताछ में बॉलीवुड के और सेलेब्स के बारे में पता चल सकता है, जो ड्रग्स लेते हैं. 

Advertisement

बता दें कि एनसीबी की टीम मुम्बई की तीन अलग-अलग लोकेशन पर छापेमारी के काम में लगी हुई है. इससे और ड्रग पेडलर्स के बारे में पता लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण और सारा अली खान गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं. शनिवार को दीपिका से पूछताछ होनी है. सारा अली खान का नाम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में बताया था तो वहीं दीपिका का नाम एक व्हाट्सएप चैट से निकलकर आया है. 

इसके साथ ही एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी एनसीबी दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंचेंगी. रकुल का नाम भी रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान लिया था. रकुल, सारा और रिया जिम में दोस्त बनी थीं. जहां सारा ने सुशांत संग केदारनाथ में काम किया था, वहीं रकुल रिया की दोस्त हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement