Advertisement

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी

अपनी किताब के एक चैप्टर I Wasn't Ready to Be a Mother में कुब्रा सैत ने बताया कि साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसके बाद उन्हें गर्भपात करवाना पड़ा था.

कुब्रा सैत कुब्रा सैत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • ट्रिप पर किया वन नाइट स्टैंड
  • प्रेग्नेंट हो गई थीं कुब्रा 
  • कुब्रा ने किया था बड़ा फैसला

वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम' में कुक्कू का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस कुब्रा सैत अब लेखिका भी बन गई हैं. कुब्रा ने 27 जून को अपनी पहली किताब 'ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' को लॉन्च किया है. इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अपने साथ हुए शारीरिक शोषण से लेकर बॉडी शेमिंग और एबॉर्शन तक को लेकर कुब्रा ने अपनी किताब में लिखा है.

Advertisement

प्रेग्नेंट हो गई थीं कुब्रा 

अपनी किताब के एक चैप्टर I Wasn't Ready to Be a Mother में कुब्रा सैत ने बताया कि साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसके बाद उन्हें गर्भपात करवाना पड़ा था. उस समय कुब्रा 30 साल की थी. उन्होंने बताया कि उस समय वह अंडमान में एक ट्रिप पर थीं. ड्रिंक लेने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हुई थीं. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने जब अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आया.

फिर किया बड़ा फैसला

अब कुब्रा सैत ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद उन्होंने क्या किया था. उन्होंने कहा, 'मैंने एक हफ्ते बाद गर्भपात कराने का फैसला किया था. मैं तैयार नहीं थी. मैंने अपनी जिंदगी और अपने सफर की ऐसी कल्पना नहीं की थी. मुझे लगता है कि उस समय एक इंसान के तौर पर मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी भी इसके लिए तैयार नहीं हूं.'

Advertisement

'दीया और बाती हम' फेम Surbhi Tiwari ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का इल्जाम, बोलीं- मेरे जेवर किए जब्त

कुब्रा ने आगे कहा, '23 साल की उम्र में शादी और फिर 30 की उम्र में बच्चे करने का औरतों पर जो का दबाव रहता है, मुझे समझ में नहीं आता. ये एक सेट इनविजिबल रूल है. मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी.' कुब्रा की माने तो उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.

खुद करनी होती है अपनी मदद - कुब्रा

उन्होंने इस बारे में कहा, 'जाहिर तौर पर मैंने खुद को एक बेकार इंसान महसूस किया था. अपनी उस चॉइस की वजह से मैंने खुद को एक भद्दा इंसान महसूस किया. लेकिन मेरा खुद के लिए बुरा महसूस करना मेरे अंदर से नहीं आया था, बल्कि इस सोच से आया था कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे. मेरी चॉइस मेरे बारे में थी. कभी-कभी खुद की मदद करना मुश्किल होता है. लेकिन यह ठीक भी है. आपको यह करना ही होता है.' 

Rocketry में शाहरुख खान ने दिया सरप्राइज, छोटे रोल से किया बड़ा कमाल, फैंस बोले- किंग...

कुब्रा सैत ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म रेडी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. इसके बाद उन्होंने जवानी जानेमन, सुल्तान, सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन उन्हें पहचान नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज सेक्रेड गेम्स से मिली. पिछली बार कुब्रा सैत को एपल टीवी प्लस की सीरीज फाउंडेशन में देखा गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement