
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर आज (20 अक्टूबर) कोर्ट में सुनवाई होनी है. 2 अक्टूबर से आर्यन खान एनसीबी की गिरफ्त में हैं. फिलहाल वे आर्थर रोड जेल में कैद हैं. कई सेलेब्स ने आर्यन खान का सपोर्ट किया है. इंडिया टुडे डॉट इन से बातचीत में सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस कुब्रा सैत में आर्यन खान ड्रग्स केस पर रिएक्ट किया है
सच नहीं जानना चाहते लोग, बोलीं कुब्रा
कुब्रा का मानना है कि अब लोग सच जानने के ज्यादा इच्छुक नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे ख्याल से जीने के लिए ये बहुत ही डरावना वक्त है. जहां पर आप जो भी करोगे उसे जज किया जाएगा. हर किसी को अपना फैसला सुनाने की जल्दी है. असलियत में किसी को भी सच की परवाह नहीं है. सच को लोगों के लिए बदला, शिफ्ट या मोल्ड नहीं किया जा सकता. जब वे तथ्यों से छेड़खानी करने लगते हैं. जब वे जोड़ तोड़कर तथ्यों को मनोरंजन के मकसद से बेचते हैं, उस स्थिति में रहना काफी मुश्किल है. ये आज ही नहीं कई सालों से होता आया है. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.
खबरें नहीं देखतीं कुब्रा सैत
कुब्रा कहती हैं, हम ये बात नहीं जान पा रहे हैं कि टीआरपी के लिए हम जो कर रहे हैं वह किसी के जीवन को बर्बाद कर रहा है. और ये लोग कौन हैं, जो एक दिन उठते हैं और कहते हैं कि आप भगवान हैं. फिर अगले दिन आपको शैतान कहते हैं. उनमें ये बदलाव कैसे आया? कुब्रा बताती हैं कि वे आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. उन्होंने न्यूज देखना बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें इसे देखने का सेंस नहीं समझ आता. लंबे समय पहले वे ट्विटर से चली गई थीं. वे ट्विटर पर अपने फाउंडेशन की जानकारी को शेयर करने के मकसद से लौटी हैं. कुब्रा का कहना है कि वे सब कुछ नोटिस कर रही हैं.
वे कहती हैं- ये मेरी किस्मत थी कि मैं इस समय में पैदा हुई इस ड्रामे और सर्कस को देखने के लिए. मैं किसी का बुरा नहीं चाहती, लेकिन मैं चाहती हूं कि उनके पास इतना तो दिल हो कि वो ये महसूस कर सकें कि वो भी एक इंसान है जिसके बारे में बात हो रही है. उनका भी परिवार है, जीवन है, मान सम्मान है.
Bigg Boss 15 में नया ट्विस्ट, कंटेस्टेंट्स को देनी होगी प्राइज मनी से 5 लाख की कुर्बानी
जब कुब्रा सैत से पूछा गया क्या उन्हें लगता है कि आर्यन पर केस इसलिए चल रहा है क्योंकि वे सुपरस्टार के बेटे हैं? कुब्रा कहती हैं- ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि वे सुपरस्टार के बेटे हैं या किसी के रिश्तेदार, प्रेमिका या पत्नी या जो कुछ भी है. तलाक की अटकलें लगाई जाती हैं, शादी की अटकलें लगाई जाती हैं, बैन पदार्थों का अनुमान लगाया जाता है. खबर कहां है? यह सब मुझे अटकलें दिख रही हैं. वो पुराने दिन अच्छे थे जब रात को 9 बजे टीवी ऑन करने पर खबरें सुनने को मिलती थीं. ना कि किसी का जजमेंट. मुझे आपके फैसले में कोई दिलचस्पी नहीं है.
रिपोर्ट: तुषार जोशी