
सेक्रेड गेम्स फेम कुब्रा सैत (Kubbra Sait) अब सिर्फ एक्ट्रेस नहीं रहीं, बल्कि वो राइटर भी बन चुकी हैं. अपनी Open Book में कुब्रा उनकी लाइफ को लेकर कई बड़े सीक्रेट भी खोलती दिख रही हैं. वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने उनके करियर के दिनों का किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बड़ी बात कही है. जानते हैं कि आखिर लेटेस्ट इंटरव्यू में कुब्रा ने कौन सा नया सीक्रेट बताया है.
बॉलीवुड को लेकर कही गई ये बात
CNBC को दिये इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने बताया, करियर की शुरुआत में लोगों ने मुझसे कहा कि बॉलीवुड राक्षसों और दानवों से भरा हुआ है. इंटरव्यू में अतीत के दिनों को याद करते हुए कहा, मैं जब इंडस्ट्री में नई आई, तो मुझे कहा गया कि ये सबसे खराब जगह है और मुझे घर वापस जाना चाहिये. वहीं अब मैं जब पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे इससे अच्छा पेशा नहीं दिखाई देता है. वो कहती हैं यहां आपको कहानियां सुनाने और बाकी लोगों की लाइफ जीने का मौका मिलता है.
कुब्रा सैत बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बात करते हुए कहती हैं कि ये रहने के लिये सबसे शानदार जगह है. यहां आपको लोग आपके अनुभव के लिये जानते हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्हें इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ बुरा बताया गया था. पर अगर लोग माफी करके आगे बढ़ जायें, तो चीजें बुरी नहीं रहती हैं. वो कहती हैं ये दूसरों के लिये नहीं, बल्कि अपने लिये जरूरी है. कुब्रा का कहना है कि अपराधी वही करेंगे, जो वो करते हैं. इसलिये हमें आगे निकलने का सोचना चाहिये.
30 साल की उम्र में हुई थीं प्रेग्रेंट
हाल ही में कुब्रा ने अपनी ओपन बुक में उनकी प्रेग्रेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया. कुब्रा ने बताया कि वन नाइट स्टैंड के दौरान वो प्रेग्रेंट हो गई थीं. उस वक्त वो महज 30 साल की थीं और बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार नहीं थीं. इसलिये उन्हें एबॉर्शन कराना बेहतर समझा. इससे पहले कुब्रा ने ये भी बताया था कि बचपन में उनके अकंल ने उनका यौन शोषण किया था. कुब्रा जो भी बातें शेयर कर रही हैं. सच में वो बोलने के लिये बहुत हिम्मत चाहिये.