Advertisement

'हमारे हर घर में किसी का नाम रामायण-गोकुल...', सोनाक्षी पर हुई कंट्रोवर्सी पर क्या बोले कुमार विश्वास

हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

कुमार विश्वास कुमार विश्वास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की 'रामायण' के सवाल पर हुई पुरानी कंट्रोवर्सी फिर से लाइमलाइट में है. सालों बाद दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने इसका जिक्र अपने एक इंटरव्यू में करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन ये विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ. हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने 'रामायण' को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे सोनाक्षी पर तंज माना जा रहा है.

Advertisement

कुमार विश्वास ने दी सफाई
एक समारोह में कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए जहीर-सोनाक्षी की इंटरफेथ मैरिज पर कमेंट किया. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना झेलने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं गाजियाबाद, नोएडा में रहता हूं. वहां हर घर में किसी का नाम रामायण है, किसी का साकेत, नंदावन, गोकुल तो किसी का नाम श्रीधाम है. हमारे यहां यही 5-6 नाम होते हैं, इसी को लोग चुन लेते हैं. ईश कृपा या ऐसा कुछ रख लेते हैं. तो अब किसी से आप कोई व्यक्ति जोड़कर ना देखें. क्योंकि ये आपके राजनीतिक हित के लिए वोट बैंक को एड्रेस करता है. मैं उसके लिए उत्तरदायी नहीं हूं. मेरा एक सामान्य बात कहने का मन था और मन रहा है हमेशा से ही. भारत की सांस्कृतिक चेतना के खिलाफ एक वितृषणा पैदा करने का षड़यंत्र हुआ है. इससे आप बहुत सॉफ्ट बनकर, प्यारे बनकर, गुडी-गुडी बनकर, सद्भाव का चेहरा ओढ़कर पीछा नहीं छुड़ा सकते. ये दुखद सवाल है.

Advertisement

कुमार विश्वास ने क्या कहा था?
कुमार विश्वास ने कहा था- अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए. एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें. अपने बच्चों को रामायण पढ़वाएं और गीता सुनवाएं. अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, मगर आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.

कुमार विश्वास की ये बातें सुनकर कहा गया कि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी को निशाने पर लिया है. क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है. उनके बेटों के नाम लव और कुश है. बावजूद इसके केबीसी में सोनाक्षी रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. इसी साल सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज भी की है. दोनों के अलग-अलग धर्मों से होने पर खूब बवाल भी मचा था. सोशल मीडिया पर कपल को ट्रोल किया गया था.

मुकेश खन्ना को हुआ था पछतावा

दूसरी तरफ मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के खिलाफ बोलते हुए कहा था- एक लड़की तो ये भी नहीं बता पाई कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए थे. सोनाक्षी के भाई का नाम लव और कुश है. लोगों को गुस्सा आया कि सोनाक्षी इतना भी नहीं जानतीं. लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं  थी. ये उनके पिता की मिस्टेक है. उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में नहीं सिखाया? अगर मैं आज शक्तिमान होता तो बैठकर इंडियन कल्चर और सनातन धर्म के बारे में समझाता.

Advertisement

मुकेश खन्ना की बातें सुनकर एक्ट्रेस भड़की थीं. उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पिता की परवरिश पर सवाल न उठाने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद मुकेश ने कबूला था कि उन्हें ये मैटर इतना नहीं घसीटना चाहिए था. आगे से वो इसे नहीं दोहराएंगे.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement