Advertisement

Kuttey Box Office: पहले दिन ही धीमी पड़ी अर्जुन कपूर, तब्बू की फिल्म, शुक्रवार को किया सिर्फ इतना कलेक्शन

अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेनशर्मा जैसे दमदार एक्टर्स से भरी फिल्म 'कुत्ते' इस शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. साल के पहली बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाने में कामयाब नहीं हो सकी. फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले हैं मगर स्टार-पावर न होने से फिल्म को उस तरह की शुरुआत नहीं मिली जैसी मिलनी चाहिए थी.

'कुत्ते' में अर्जुन कपूर और तब्बू 'कुत्ते' में अर्जुन कपूर और तब्बू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

एक ही फिल्म में अगर तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, अर्जुन कपूर और राधिका मदान जैसे दमदार एक्टर्स हों तो जनता की उम्मीद अपने आप बढ़ जाती है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि डेब्यू कर रहे डायरेक्टर आसमान भारद्वाज की पहली फिल्म देखने के लिए जनता थिएटर्स नहीं जा रही. 

'मकबूल' 'हैदर' और 'कमीने' जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने 'कुत्ते' लिखी है. हालांकि इस बार फिल्म के डायरेक्टर उनके बेटे आसमान हैं. 'कुत्ते' को रिव्यू ठीक-ठाक मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई उम्मीद से काफी कम रही. दमदार एक्टर्स के बावजूद फिल्म को मिली धीमी शुरुआत, शायद स्टार पावर की कमी के कारण है. 

Advertisement

'कुत्ते' का ओपनिंग कलेक्शन 
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'कुत्ते' के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन बहुत खास नहीं रहा. शुक्रवार को अर्जुन कपूर और तब्बू की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. साल की इस पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म में किसी स्टार एक्टर का न होना शायद बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की वजह है. 

'कुत्ते' में बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार नहीं था, इसलिए ठीकठाक रिव्यू के बावजूद इससे बहुत बड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद नहीं की जा रही थी. लेकिन इसका 2 करोड़ भी न कमा पाना इस बात का इशारा है कि फिल्म का बिजनेस बहुत फीका रहने वाला है. 

बहुत फीका होगा वीकेंड कलेक्शन 
पहले दिन 1 करोड़ रुपये से थोड़ा ही ज्यादा कमाने वाली 'कुत्ते' का पहला वीकेंड बहुत अच्छा तो नहीं जाने वाला. फिल्म का जैसा कंटेंट है, उस हिसाब से इसे ठीकठाक स्क्रीन्स मिली हैं. ऐसे में कम से कम 2-3 करोड़ रुपये तक की शुरुआत की उम्मीद तो की ही जा रही थी. शनिवार-रविवार को 'कुत्ते' का कलेक्शन, पहले दिन के मुकाबले तो बढ़ेगा ही, लेकिन फिर भी पहले 3 दिन में इसकी कमाई 5-6 करोड़ से ज्यादा होती नहीं दिख रही. 

Advertisement

'कुत्ते' के स्टार्स की बात करें तो अर्जुन कपूर की इससे पिछली फिल्म, 'एक विलेन रिटर्न्स' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. उससे पहले भी उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. जबकि तब्बू ने 2022 में दो बड़ी हिट्स 'भूल भुलैया 2' और 'दृश्यम 2' में काम किया था. शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होगी. 'कुत्ते' के पास तबतक कमाई करने का समय है. फिलहाल इसके सामने अजय देवगन की 'दृश्यम 2' और वरुण धवन की 'भेड़िया' ही थोड़ा चैलेंज दे रही हैं. इन दोनों फिल्मों को थिएटर्स में एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement