Advertisement

'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?' Laal Singh Chaddha की स्क्रिप्ट सुन आमिर खान ने कहा था- ये तो मुगल-ए-आजम...

आमिर खान ने जब फॉरेस्ट गंप के रीमेक के बारे में सुना था तो उन्हें ये आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया था. आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि जब अतुल कुलकर्णी ने फॉरेस्ट गंप के रीमेक की स्क्रिप्ट लिखी थी तो वो सबसे ज्यादा चिंतित थे. उन्हें यह भी लगा था कि फॉरेस्ट गंप जैसी क्लासिक फिल्म को किसी दूसरी फिल्म में अडेप्ट करने की कोशिश करना भी बहुत मुश्किल है.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. आमिर खान की ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाल सिंह चड्ढा बनाने का आइडिया आमिर खान को पहले पसंद नहीं आया था. आइए जानते हैं क्यों?

Advertisement

क्यों फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं सुनना चाहते थे आमिर?

जी हां, और यही सच है. आमिर खान ने जब फॉरेस्ट गंप के रीमेक के बारे में सुना था तो उन्हें ये आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया था. आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि जब अतुल कुलकर्णी ने फॉरेस्ट गंप के रीमेक की स्क्रिप्ट लिखी थी तो वो सबसे ज्यादा चिंतित थे. उन्हें यह भी लगा था कि फॉरेस्ट गंप जैसी क्लासिक फिल्म को किसी दूसरी फिल्म में अडेप्ट करने की कोशिश करना भी बहुत मुश्किल है. यही वजह थी कि उन्होंने पूरे 2 साल तक अतुल की फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं सुनी थी. लेकिन फिल्ममेकर के लगातार रिक्वेस्ट करने पर वो फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मान गए थे. 

जब अतुल कुलकर्णी पर भड़क गए थे आमिर

फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि उन्होंने अतुल कुलकर्णी से कहा था कि उनकी हिम्मत कैसे हुई फॉरेस्ट गंप पर लिखी स्क्रिप्ट उन्हें पढ़वाने की और वो कैसे फॉरेस्ट गंप की रीमेक बनाने की सोच सकते हैं, ये फिर से मुगल-ए-आजम और मदर इंडिया बनाने जैसी बात है. 

Advertisement

आमिर ने बताया कि उन्हें लगा था कि ऐसी चीज की स्क्रिप्ट सुनना बिल्कुल टाइम वेस्ट करना होगा, जिसका वो हिस्सा भी नहीं बनना चाहते हैं. लेकिन आखिरकार उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी, तो वो बिल्कुल सरप्राइज हो गए थे. स्क्रिप्ट सुनने के बाद वो पूरी तरह कंविंस हो गए थे कि अतुल इंडियन ऑडियंस के लिए फॉरेस्ट गंप को अडेप्ट करने में कामयाब हुए हैं. 

फिर क्या था, फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही आमिर खान लाल सिंह चड्ढा करने के लिए राजी हो गए और उन्होंने एक पल भी बर्बाद नहीं किया. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. अब देखते हैं कि आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement