
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. ज्यादातर लोगों ने मूवी के ट्रेलर को चाहे ट्रोल ही क्यों ना किया हो. लेकिन आप फिल्म में नजर आए चाइल्ड एक्टर को नजरअंदाज नहीं कर सकते. मूवी में आमिर खान के बचपन के रोल में एक बेहद ही क्यूट लिटिल स्टार को दिखाया गया है. लाल सिंह चड्ढा का ये अहम सितारा है कश्मीरी एक्टर Ahmad Ibn Umar (अहमद इब्र उमर).
कश्मीर के इस लिटिल चैंप को ट्रेलर में जिसने भी देखा वो उसकी क्यूटनेस का दीवाना हो गया है. अहमद अपनी संजीदा एक्टिंग से भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है कश्मीरी एक्टर अहमद इब्र उमर, जो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं.
1. अहमद इब्र उमर श्रीनगर स्थित Zaldagar के रहने वाले हैं. अहमद 10 साल के हैं. उनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां हाउसवाइफ. एक्टिंग करियर को लेकर अहमद को अपनी फैमिली का फुल सपोर्ट मिला हुआ है. अहमद का कॉन्फिडेंस बूस्ट करने में उनके पेरेंट्स कोई कमी नहीं छोड़ते.
2. 4 साल की उम्र से ही अहमद का एक्टिंग की तरफ झुकाव हो गया था. इसलिए वे बचपन से ही एक्टिंग करने में जुट गए थे. उन्होंने दर्जनों ऑडिशन दिए. कई बार उन्होंने रिजेक्शन फेस किया लेकिन अहमद ने कभी अपने मोराल को कम नहीं होने दिया.
3. अहमद कई सारे कमर्शियल्स, म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. इनमें लोकल से लेकर नेशनल कमर्शियल्स तक शामिल हैं. अहमद ने फिल्म नोटबुक में यंग कैप्टन कबीर कौल का रोल प्ले किया था.
4. अहमद अभी चौथी क्लास में हैं. वे श्रीनगर के Tyndale Biscoe स्कूल में पढ़ते हैं. अहम अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद फुल टाइम एक्टिंग करियर बनाना चाहते हैं.
5. मूवी लाल सिंह चड्ढा में अहमद दिव्यांग बच्चे का रोल प्ले कर रहे हैं. जो बाद में अपने गोल को अचीव करता है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में अपने सलेक्शन को लेकर एक इंटरव्यू में अहमद ने बताया- एक दिन लोकल कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने बताया कि आमिर खान अपने चाइल्डहुड रोल के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं. मैंने ई-ऑडिशन दिया और सलेक्ट हो गया था. इसके बाद कई सारे ट्रेनिंग सेशंस, वर्कशॉप, इंटरव्यूज हुए. फिर मैंने फिल्म में सिख लड़के का रोल प्ले किया जो फिजीकली डिसेबल्ड है.
आमिर खान की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. ये मूवी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. देखना होगा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा बिजनेस करती है.