Advertisement

Laal Singh Chaddha Release: बैसाखी पर रिलीज होगी आमिर खान-करीना कपूर की 'लाल सिंह चड्ढा'

लाल सिंह चड्ढा अगले साल बैसाखी पर यानी 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. आमिर खान प्रोडक्शंस ने फिल्म के नए पोस्ट के साथ इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है.

लाल सिंह चड्ढा पोस्टर लाल सिंह चड्ढा पोस्टर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 14 अप्रैल 2022 को होगी फिल्म रिलीज
  • बैसाखी पर दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का तोहफा
  • आमिर और करीना की नई पोस्टर भी आई सामने

आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट आख‍िरकार फाइनल हो गई है. लाल सिंह चड्ढा अगले साल बैसाखी पर यानी 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. आमिर खान प्रोडक्शंस ने फिल्म के नए पोस्ट के साथ इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है.

पोस्टर में आमिर खान और करीना कपूर के प्यार भरे लम्हे की एक झलक देखी जा सकती है. आमिर खान प्रोडक्शंस ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय दर्शकों को लगान, तारे जमीन पर, दंगल और कई अन्य शानदार फिल्में दी हैं. अब वायकॉम 18 स्टूडियोज की प्रस्तुति "लाल सिंह चड्ढा" के लिए बैसाखी पर दर्शकों को एक और बेहतरीन पेशकश देने के लिए तैयार है. 

Advertisement

जेल की हवा खा चुके इस नेता की Bigg Boss 15 में एंट्री, सेट से हुई थी गिरफ्तारी

हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक को अतुल कुलकर्णी ने भारतीय रूपांतरण दिया है. इसमें आमिर खान और करीना कपूर खान नजर आएंगी और इसे अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है. प्रीतम का संगीत और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित हैं. फिल्म वायकॉम 18 स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत की गई है.  

मां बनने के बाद Preity Zinta का फिल्मों में कमबैक, निभाएंगी कश्मीरी महिला का रोल

3 इड‍ियट्स में कमाल दिखा चुकी है आमिर-करीना की जोड़ी 

आमिर खान और करीना कपूर ने पिछली बार थ्री इड‍ियट्स में अपनी जोड़ी का कमाल दिखाया था. अब लाल सिंह चड्ढा में ये जोड़ी एक बार फिर लोगों का दिल जीतने आ रही है. फिल्म में मोना सिंह भी है जिन्होंने आमिर और करीना के साथ 3 इड‍ियट्स में भी सक्रीन शेयर किया था. यह कहानी प्रोटागोनिस्ट्स की यात्रा के अलग-अलग टाइम पीरियड को दिखाती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement