Advertisement

'ईद-दिवाली-आमिर साल में एक बार आते हैं' लाल सिंह चड्ढा राइटर ने सुनाया किस्सा

'खाकी' और 'ए थर्सडे' एक्टर अतुल कुलकर्णी ने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लिखी है. अतुल खुद फिल्म में एक्टिंग तो नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें बहुत पक्का यकीन है कि 'लाल सिंह चड्डा' जमकर चलेगी. आमिर के प्रोजेक्ट्स में जनता का भरोसा बताते हुए उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त 2022 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का प्रोमोशन जमकर शुरू हो चुका है और इसके गाने जनता में माहौल बनाने का काम अच्छे से कर रहे हैं.

फिल्म जब आमिर खान की हो तो जनता में आधी एक्साइटमेंट इसी बात की हो जाती है कि 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' उन्हें फिर से बड़ी स्क्रीन पर दिखेंगे. 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर को पसंद भी किया गया और जनता इस समय बॉलीवुड से एक शानदार फिल्म का इंतजार भी है. क्या 'लाल सिंह चड्ढा' वो फिल्म हो पाएगी जिससे जनता का दिल बाग-बाग हो जाएगा और थिएटर्स हाउसफुल होंगे?

Advertisement

जनता का दिल जीत रही 'लाल सिंह चड्ढा'

इस बारे में फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने एक ताजा इंटरव्यू में डिटेल में बात की है. अतुल ने कहा कि ट्रायल शोज में 'लाल सिंह चड्ढा' देखने वाली जनता का रिएक्शन बहुत जबरदस्त रहा है. फिल्म में बेहतरीन काम करने के बाद आमिर अब पूरी तरह इसके बिजनेस एंगल को लेकर मेहनत कर रहे हैं. और '3 इडियट्स' (3 Idiots) एक्टर को लेकर जनता में एक खास तरह का भरोसा भी है.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अतुल ने कहा कि आमिर को फिल्मों की जानकारी सिर्फ क्राफ्ट के तौर पर ही नहीं, बिजनेस के हिसाब से भी बहुत है. उन्हें जनता की नब्ज के बारे में बहुत बारीक जानकारी है.

आमिर को इंडियन सिनेमा का ISI मार्क बताते हुए अतुल बोले, "उन्होंने अपनी एक ऑडियंस बना ली है, जो सिर्फ आमिर की फिल्म देखने आती है. वो वापिस चले जाते हैं और फिर आमिर की फिल्म ही देखने आते हैं. लोगों के दिल में इस तरह का भरोसा पैदा कर देना एक बहुत बड़ी बात है. खासकर आज के समय में जब एंटरटेनमेंट की भरमार है. तो ये चुनना कि आमिर की फिल्म है इसलिए हम जाकर देखेंगे, एक बहुत बड़ी बात है."

Advertisement

ईद, दिवाली और आमिर

थिएटर में आमिर की फिल्मों को लेकर जनता का क्रेज बताते हुए अतुल ने एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि 1995-96 में मुंबई आने के कुछ ही दिन बाद वो अपने दोस्त के साथ आमिर की एक फिल्म देखने जुहू (मुंबई) के चंदन थिएटर गए थे. उन दिनों फिल्मों के टिकट ब्लैक हुआ करते थे.

अतुल ने आगे बताया, "वहां एक लड़का ब्लैक में टिकट बेच रहा था और बहुत ज्यादा पैसे मांग रहा था. मतलब एक रुपये के शायद दस रुपये मांग रहा था, ऐसा कुछ. मेरे दोस्त ने कहा- क्या बात कर रहा है तू, मतलब दस रुपये! तो उस लड़के ने उसकी तरफ देखा और बोला- ले लो साहब, ईद-दिवाली और आमिर साल में सिर्फ एक बार आते हैं."

अतुल ने कहा कि उनके हिसाब से ये एक बात आमिर की फिल्मों में जनता के विश्वास को अच्छे से बताती है. खुद भी दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले अतुल कुलकर्णी ने आमिर के साथ 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) में काम कर चुके हैं. अपनी लिखी 'लाल सिंह चड्ढा' पर उन्हें इतना भरोसा है कि उन्होंने कहा- "जब फिल्म रिलीज होगी, तो हम सब (फिल्म की टीम) सीना चौड़ा कर के खड़े होंगे कि देखो हमने ये फिल्म बनाई है." 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement