
प्रीति जिंटा बॉलीवुड इंडस्ट्री की चार्मिंग और क्यूट एक्ट्रेस में से एक रही हैं. आज भले ही वे फिल्मों में ना के बराबर नजर आती हैं मगर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. उनकी अपीयरेंस से ही फैंस काफी प्रभावित हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस उनकी पोस्ट्स और फोटोज का इंतजार करते हैं. एक्ट्रेस भी अपनी डेली रूटीन से फैंस को अपडेट कराने के साथ ही पुरानी यादों के सफर पर भी उन्हें ले जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन संग अपनी फिल्म के 17 साल पूरे होने के मौके पर एक पोस्ट शेयर की.
प्रीति ने शेयर किया फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग
प्रीति ने ट्विटर पर फिल्म लक्ष्य का पॉपुलर सॉन्ग अगर मैं कहूं शेयर किया. इस गाने में ऋतिक और प्रीति की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे और इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय की सुपरहिट तिगड़ी ने दिया था. गाने को अल्का यागनिक और उदित नारायण ने गाया था. लक्ष्य फिल्म के गाने की एक शॉर्ट क्लिप शेयर करते हुए प्रीति ने ट्विटर पर लिखा कि- आज लक्ष्य फिल्म की याद आ रही. मेरी अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म. 18000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर शूटिंग. ये एक साथ ही डरावना भी था और खूबसूरत भी. मुझे इस फिल्म पर काफी गर्व है. इस फिल्म की हर एक चीज पर गर्व है. ये फिल्म सीमा पर खड़े जवानों के लिए एक लव लेटर थी.
सेना के जवानों का किया शुक्रिया
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि- इसी के साथ मैं सेना के जवानों को उनके बलिदानों के लिए तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, जोया अख्तर और जावेद अख्तर साहेब समेत फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू की भी शुक्रगुजार हूं जिनकी वजह से इस फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव काफी यादगार बन गया. #17yearsofLakshya #Jaihind #Ting
PAK एक्टर फिरोज खान का बेतुका बयान- 'छोटी उम्र में शादी करो और एक से ज्यादा करो'
न्यूज रिपोर्टर बनी थीं प्रीति जिंटा
लक्ष्य फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 18 जून, 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था जबकी इसका लेखन जावेद अख्तर ने किया था. फिल्म ने फिल्मफेयर समेत कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते थे. फिल्म की कास्ट बहुत ही लंबी थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने रोमीला दत्ता सेरगिल का रोल प्ले किया था जो एक न्यूज रिपोर्टर थी. फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी चर्चा में रहते हैं.