
लारा दत्ता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी फिल्मों में काम किया. उनका करियर लंबा रहा है मगर एक फेज के बाद लारा ने काम करना कम कर दिया. शादी के बाद लारा दत्ता ने सिर्फ कुछ सेलेक्टेड फिल्मों में ही काम किया है. इसकी प्रमुख वजह शादी नहीं रही बल्कि इसकी वजह थी लारा को ऑफर्स होने वाले रोल्स. जब लारा को लगने लगा कि उन्हें एक जैसे रोल्स मिल रहे हैं उन्होंने फिल्में करनी ही कम कर दीं. हालिया इंटरव्यू में लारा दत्ता ने इस बारे में विस्तार से बातें कीं.
नहीं मिल रहे थे लारा को मनचाहे रोल्स
एक्ट्रेस ने कहा कि- जैसे ही मैं अपने अर्ली 30s तक पहुंची, मैं ईमानदारी से बताऊं मैं थोड़ा पक गई थी. इंडस्ट्री उस समय अलग स्पेस पर थी. उन्हें ऐसे रोल्स मिलने शुरू हो गए थे जिसमें वे किसी की या तो पत्नी होती थीं या किसी की गर्लफ्रेंड. और ऐसा तब था जब उन्हें इंडस्ट्री में आए 10 साल हो चुका था. लारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे इन सब से थक गई थीं.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने इसका क्या समाधान निकाला और आखिर किस तरह से उन्होंने अपने आप को इंडस्ट्री में बरकरार रखा. लारा की मानें तो उन्होंने कॉमेडी फिल्में करनी शुरू कर दीं. इसमें उन्हें ज्यादा परफॉर्म करने को मिला. बता दें कि लारा दत्ता, पार्टनर, भागमभाग, नो एंट्री और हाउसफुल जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं.
Kim Sharma ने बहामास में मनाया 42वां बर्थडे, बिकिनी पहन दिए पोज
अब फिल्मों में कम आती हैं नजर
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके फिल्मों में काम करने से दूरी बना लेने की एक वजह बेटी सायरा भी थीं. इसलिए लारा ने फिल्मों से ब्रेक लिया और अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. वैसे साल 2015 से तो लारा ने सिर्फ 4 फिल्मों में काम किया है. वे फितूर, अजहर, वेलकम टू न्यू यॉर्क और बेल बॉटम जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं.