Advertisement

डेटिंग साइट्स पर हैं Lara Dutta की प्रोफाइल! पोस्ट कर एक्ट्रेस ने दी सफाई

कुछ ही समय में लारा दत्ता के डेटिंग ऐप्स को लेकर मीम्स की भरमार हो गई. अपने इनबॉक्स व टैग्स से परेशान होकर आखिरकार लारा ने इस पर रिएक्ट किया है. लारा ने एक वीडियो बनाकर इसकी सफाई दी है कि वे किसी भी डेटिंग ऐप पर नहीं हैं. 

लारा दत्ता लारा दत्ता
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • डेटिंग ऐप प्रोफाइल को लेकर लारा के बन रहे हैं मीम्स
  • इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दी सफाई

पिछले दिनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के डेटिंग ऐप में होने की खबर ने मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं. लारा के डेटिंग ऐप में मौजूदगी वाली बात ने सोशल मीडिया पर बैठे ट्रोल्स को एक और मौका दे दिया है.

लारा ने बताया कि उन्हें फेक प्रोफाइल को लेकर लगातार मीम्स भेजे जा रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने डिसाइड किया है कि वे वीडियो बनाकर इस पर अपनी सफाई दे. 

Advertisement

बिग बॉस बना 'Shamita Shetty Family Show'!, भाई के बाद BF-दोस्त की एंट्री, क्या सच में दिया जा रहा स्पेशल ट्रीटमेंट?

मीम्स से भरा हुआ है नोटिफिकेशन 
लारा कहती हैं, पिछले दिन से ही मेरा इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन मीम्स और मेसेज से भर गया है. वे मुझसे लगातार कह रहे हैं कि डेटिंग ऐप पर मेरी एक प्रोफाइल है. यह बेहद अजीब बात है और मैं पिछले दो दिनों से परेशान हो गई हूं. हर किसी को जवाब देने की कोशिश कर रही हूं कि आखिर सच्चाई क्या है. अब जाकर मैंने सोचा है कि वीडियो बनाकर इसे पोस्ट करना ज्यादा बेहतर ऑप्शन रहेगा. मैं अभी किसी भी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं और न ही कभी रही हूं. 

Sooryavanshi Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी 'Sooryavanshi' की बंपर कमाई, 100 करोड़ के क्लब में जल्द होगी एंट्री!

Advertisement

डेटिंग ऐप के अगेंस्ट नहीं, लेकिन मैं नहीं हूं

लारा आगे कहती हैं, मैं किसी डेटिंग ऐप के अगेंस्ट नहीं हूं. मुझे लगता है कि यह बहुत ही अनोखा जरिया है लोगों को एक दूसरे से मिलाने का. हालांकि मैं पर्सनली इस तरह के ऐप मेें नहीं हैं. हालांकि मीम्स देखकर मैं काफी खुश हूं, लेकिन उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. मैं बहुत कम इंस्टा लाइव करती हूं इसलिए आप लोगों से कनेक्ट रहना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 

2011 में में कर चुकी हैं शादी 
बता दें, लारा ने महेश भूपति से 2011 में शादी की थी. इस कपल की प्यारी सी बेटी सायरा है. लारा पिछली बार फिल्म बेल बॉटम में नजर आईं थी, जहां उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement