Advertisement

लता मंगेशकर के सदाबहार गाने, जो आज भी छूते हैं दिलों को

लता मंगेशकर हर सिंगर की आइडल रही हैं. लता के सहाबहार गानों को सुन आज भी फैंस झूम उठते हैं. लता मंगेशकर ने 40 के दशक में गाना शुरू कर दिया था. 2010 तक उन्होंने बॉलीवुड में गाने गाए थे. लता मंगेशकर ने 70 साल बॉलीवुड में सिंगिंग की और ना जाने कितने खूबसूरत गानों की तोहफा म्यूजिक लवर्स को दिया.

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
aajtak.in
  • नई,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज भी अपने गानों के जरिए हमारी यादों में बनी हुई हैं. 28 सितंबर को लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी है. लता मंगेशकर को पूरा देश याद कर रहा है. कभी लता मंगेशकर का जन्मदिन फैंस के लिए सेलिब्रेशन से कम नहीं होता था. मगर आज लता दीदी को याद कर फैंस की आंखें नम हैं. लता मंगेशकर हर सिंगर की आइडल रही हैं. लता के सहाबहार गानों को सुन आज भी फैंस झूम उठते हैं. 

Advertisement

लता दीदी ने गाए कई खूबसूरत गाने
लता मंगेशकर ने 40 के दशक में गाना शुरू कर दिया था. 13 साल की उम्र में सिंगिंग करियर शुरू करने वाली लता को अपने परिवार की जिम्मेदारी उठानी थी. पिता के देहांत के बाद लता ने ही घर को संभाला था. 2010 तक उन्होंने बॉलीवुड में गाने गाए थे. लता मंगेशकर ने 70 साल बॉलीवुड में सिंगिंग की और ना जाने कितने खूबसूरत गानों की तोहफा म्यूजिक लवर्स को दिया. 

आप भी सुनिए लता मंगेशकर के आइकॉनिक गाने, जो आज भी दिल छू जाते हैं.

लग जा गले

मेरा साया साथ होगा

यारा सिली सिली

जानें क्यों लोग मोहब्बत 

ऐ मेरे वतन के लोगों

शीशा हो या दिल हो-

दिल तो पागल है

बाहों में चले आओ

जानें क्या बात है 

परदेसिया ये सच है पिया 

Advertisement

दो पल रुका ख्वाबों का कारवां

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement