Advertisement

शाहरुख ने दुआ पढ़कर लता मंगेशकर पर फूंका या थूका? सपोर्ट में आए फैंस, शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो गलत वजहों से वायरल होने लगा. अब एक तरफ लोगों का ऐसा मानना है कि शाहरुख खान ने फूंका नहीं बल्कि थूका था. इस तर्ज पर लोग शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ फैंस उनके सपोर्ट में उतरते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान और काजोल शाहरुख खान और काजोल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • शाहरुख खान का वीडियो वायरल
  • सोशल मीडिया पर छिड़ी है बहस

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का वक्त शायद अच्छा नहीं चल रहा है. ना चाहते हुए भी वे कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन जा रहे हैं. हाल ही में शाहरुख लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने लता जी के पार्थिव शरीर के आगे सजदा किया और अल्लाह से दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने फूंक भी मारी. मगर सोशल मीडिया पर वीडियो गलत वजहों से वायरल होने लगा. अब एक तरफ लोगों का ऐसा मानना है कि शाहरुख खान ने फूंका नहीं बल्कि थूका था. इस तर्ज पर लोग शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ फैंस उनके सपोर्ट में उतरते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

शाहरुख ने थूका या फूंका?

शाहरुख खान के एक सपोर्टर ने शाहरुख की ही फिल्म 'माइ नेम इज़ ख़ान' के कुछ सीन्स दिखाकर इस बात को प्रूव करने की कोशिश की है कि लता जी के पार्थिव शरीर के सामने शाहरुख थूक नहीं रहे थे बल्कि फूंक मार रहे थे. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि शाहरुख अपने बेटे पर और घर में हर तरफ फूंक मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे दुआ मांग रहे हैं और फूंक रहे हैं.

 

शाहरुख के सपोर्ट में धीरे-धीरे और भी सितारे आ रहे हैं. उर्मिला मातोंडकर ने शाहरुख का सपोर्ट करते हुए लिखा कि- 'थूकना नही दुआओं को फूंकना कहते हैं. इस सभ्यता, संस्कृति को #भारत कहते हैं. प्रधानमंत्री जी की फोटो तो लगा रखी है उनसे कुछ सीखा होता. भारत मां कीं अनमोल बेटी का गाना सुनें - “ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान”.(आज का दिन तो छोड़ देतें🙏🏻)

Advertisement

Shah Rukh Khan Lata funeral: 'एक श्रद्धांजलि, दो तरीके...' शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के लिए दुआ में हाथ फैलाए, मैनेजर पूजा ने नमन किया

92 साल की उम्र में लता का निधन

लता मंगेशकर का निधन देशभर के लोगों को गमगीन कर गया. सबके चेहरे से मानों मुस्कुराहट ही चली गई हो. लता जी के जाने से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग दुखी हैं. करीब एक महीने अस्पताल में एडमिट रहने के बाद लता मंगेशकर की तबीयत अचानक से काफी बिगड़ गई और 6 फरवरी, 2022 को लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement