
लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनके बेटे आदित्यनाथ का कहना है कि वह अभी ठीक हैं. 84 साल के हृदयनाथ को अस्पताल से 10 दिनों बाद छुट्टी दी जाएगी. हालांकि उन्हें क्या हुआ है इसका खुलासा उनके बेटे ने नहीं किया है.
हृदयनाथ हैं अस्पताल में भर्ती
लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स का उद्घाटन आदित्यनाथ मंगेशकर ने किया था. इस सेरेमनी में आए मेहमानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सभी का स्वागत उनके पिता हृदयनाथ को करना था. लेकिन इस साल वह ऐसा नहीं कर पाए.
आदित्यनाथ ने कहा, 'इतने सालों से मेरे पिता, पंडित हृदयनाथ मंगेशकर जी, इस ट्रस्ट के बारे में जानकारी देते और सभी मेहमानों का स्वागत करते आए हैं. लेकिन इस साल वह ऐसा नहीं कर पाए, क्योंकि वह अस्पताल में भर्ती हैं. अभी वह ठीक हैं. भगवान की दया से वह अगले 8 से 10 दिनों में ठीक होकर वापस लौट आएंगे.'
पीएम मोदी ने की दुआ
इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे. मोदी, लता दीनानाथ पुरस्कार पाने वाले पहले शख्स बने हैं. पीएम मोदी ने अपनी थैंक यू स्पीच में हृदयनाथ के जल्द ठीक होने की कामना भी की. लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स का आयोजन मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स सेरेमनी के तहत हुआ था. रविवार, 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ की 80वीं पुण्यतिथि थी.
Rakesh Bedi की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे Dilip Joshi-Johnny Lever, लेजेंड्स को साथ देख फैंस खुश
लता मंगेशकर बॉलीवुड की लेजेंडरी सिंगर थीं. 6 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. लता के निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर थी. उनके जाने से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर दौड़ गई थी. लता पांच बहन-भाई में सबसे बड़ी थीं. उनकी बहनों के नाम आशा भोसले, मीणा खेड़कर, उषा मंगेशकर हैं. वहीं हृदयनाथ मंगेशकर उनके इकलौते भाई हैं. यह सभी बहन-भाई म्यूजिशियन हैं.