Advertisement

हेलन को मिला था Lata Mangeshkar से कीमती तोहफा, ललित पंडित का छलका दर्द, शोक में इंडस्ट्री

हेलन ने लता को कई इमोशन्स और दर्द के साथ याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. हेलन ने केवल दो बार लता मंगेशकर संग काम किया. साल 1969 में फिल्म 'इंतेकाम' में हेलन का एक सोल कैब्रे आइटम नंबर था, जिसे लता मंगेशकर ने गाया था.

हेलन, लता मंगेशकर हेलन, लता मंगेशकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • सदमे में म्यूजिक इंडस्ट्री
  • हेलन ने दी श्रद्धांजलि

... "आ जाने जां" हेलन पर फिल्माया गया था. लता मंगेशकर ने इस गाने को कई दशक पहले अपनी आवाज दी थी. आज भी यह गाना लोगों की जुबान पर नजर आता है. इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पूरा देश उन्हें किसी न किसी जरिए श्रद्धांजलि दे रहा है. हेलन ने लता जी को कई इमोशन्स और दर्द के साथ याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. हेलन ने केवल दो बार लता मंगेशकर संग काम किया है. साल 1969 में फिल्म 'इंतेकाम' में हेलन का एक सोल कैब्रे आइटम नंबर था, जिसे लता मंगेशकर ने गाया था. इसके बाद उन्होंने एक और गाना गाया जो 'उई मां उई मां क्या हो गया' था. दोनों ही गाने अपने समय में हिट साबित हुए थे. 

Advertisement

हेलन ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
हेलन ने लता दीदी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा, "जब सुबह उठी तो मुझे यह न्यूज सुनकर शॉक लग गया. मैंने लता दीदी के साथ दो बार स्टेज शेयर किया है. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैंने दो गानों में उनके साथ काम किया. कुछ सालों पहले उन्होंने मुझे एक घड़ी गिफ्ट की थी. यह मेरे लिए अद्भुत तोहफा होने वाला है, मेरी आखिरी सांस तक. मेरे ऊपर फिल्माए गए दो गाने हैं और मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं. आज मैं दुआ करती हूं कि उनको चाहने वाले लोगों को मजबूती मिले. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दें

म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित को लता मंगेशकर के निधन का शॉक लगा है. वह सदमे में हैं और यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि लता दीदी हमारे बीच नहीं रहीं. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए ललित पंडित का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि दीदी की बहुत सारी मैमोरीज हैं. मैं जब बहुत छोटा था, दीदी तभी से मेरे साथ रही हैं. और जब बात आती है म्यूजिक इंडस्ट्री की, हम दोनों ने ही एक दूसरे के साथ ग्रो किया है. पिछले दो दशकों में जितनी भी मेरी फिल्में रिलीज हुई हैं, उन्होंने लगभग हर फिल्म में गाया. वह बहुत ही शानदार इंसान थीं. 

Advertisement

शांत हुई स्वर सरस्वती, लता के निधन के बाद शोक में डूबा देश

लेजेंड्री लिरिसिस्ट महबूब कोतवाल ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "पूरे देश के लिए यह सुबह काफी दुखद है. लता दीदी के जाने की खबर सुनकर मुझे झटका लगा है. हम सभी का दिल टूट गया है. केवल भारतवासियों का ही नहीं, बल्कि म्यूजिक लवर्स का भी. हर कोई लता दीदी की आवाज का कायल रहा है. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मैंने उनके साथ काम किया है. सबसे ज्यादा प्रिय गाना मुझे 'मां तुझे सलमा' है, जिसमें एआर रहमान का भी अहम रोल रहा है." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement