पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच लता मंगेशकर को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखग्नि दी. लता मंगेशकर पंच तत्वों में विलीन हो चुकी है. उनके अंतिम समय में उनका परिवार उनके साथ रहा. अब बस उनकी यादें हमारे पास रह गई हैं.
लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में चल रहा हैं. परिवार, सेलेब्स, प्रधानमंत्री और नेतों की मौजूदगी के बीच लता मंगेशकर पंच तत्वों में विलीन होने वाली हैं. पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं. सभी लता दीदी की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. नम आंखों से उन्हें अंतिम अलविदा कह रहे हैं.
जल, थल और वायु सेना के अधिकारियों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के सेलेब्स ने मिलकर लता मंगेशकर को आखिरी अलविदा कह दिया है. मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब पूर्व क्रिकटर सचिन तेंदुलकर, सुपरस्टार शाहरुख खान और सिंगर शंकर महादेवन ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ-साथ राजनेता भी पहुंचे हैं. सभी एक-एक करके लता दीदी को अंतिम अलविदा कह रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पैरों को छुआ और उनके लिए दुआ भी पढ़ी.
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. उन्होंने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. कुछ ही देर में लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी.
Lata Mangeshkar Favourite Food: सुरीली आवाज की खातिर खूब हरी मिर्च खाती थीं लता, सीफूड था फेवरेट
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच चुका है. शाम साढ़े 6 बजे लता मंगेशकर को अंतिम संस्कार दी जाएगी. लता के अंतिम संस्कार के लिए उनकी बहन आशा भोसले समेत पूरा परिवार पहुंचा है. कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवाजी पार्क पहुंचने वाले हैं. शाहरुख खान, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायिका अनुराधा पौडवाल, जावेद अख्तर समेत तमाम हस्तियां यहां मौजूद हैं. शाहरुख खान ब्लैक मास्क में और उनके बगल में सचिन तेंदुलकर सफेद मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
जब पाकिस्तान ने कहा था Lata Mangeshkar दे दो कश्मीर ले लो, दिलचस्प किस्सा
हरीश भिमानी ने बताया- राष्ट्र के साथ उन्हें बहुत प्रेम था जितना उन्हे संगीत से था. वे चाहती थीं भारत एक मजबूत राष्ट्र बनें, भारत का ध्वज सबसे ऊंचा लहराए. अगर वह गायिका न होतीं तो एक राइटर होतीं. जब उनसे पूछा कि आप केवल गाना क्यों गाती गईं. लता जी के कहा जब मेरा जन्म हुआ तो भगवान ने मुझे कहा तो धरती पर जा और गाना गा. और वाकई देखा जाए तो उन्होंने सब कुछ अपने संगीत में समर्पित कर दिया.
'भौहें मोटी हैं, माथा छोटा...' जब Lata Mangeshkar के लुक्स पर डायरेक्टर ने किया कमेंट, लगी थीं रोने
तिरंगे में लिपटकर लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर रवाना हो चुकी हैं. हजारों लोगों की भीड़ लता के अंतिम संस्कार में उमड़ी है. लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में अंतिम विदाई दी जाएगी.
लता मंगेशकर की जिंदगी पर किताब लिखने वाले हरीश भिमानी ने लता जी के आखिरी पलों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने लता के आखिरी दो दिनों की बात साझा की थी. दो दिन पहले लता जी होश में थीं. वे वेंटिलेटर पर अपने पिता के गाने सुन रही थीं. उन्होंने अस्पताल में ईयरफोन मंगवाए थे.
Lata Mangeshkar: वेंटिलेटर पर लता मंगेशकर ने मंगवाया ईयरफोन, जानें आखिरी वक्त में सुने किसके गाने?
संगीत जगत ने आज अपना एक अनमोल रत्न 'लता मंगेशकर' को खो दिया है. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गीतकार गुलजार साहब की आंखें भी नम हो गईं. गुलजार साहब ने लता के कई यादगार लम्हों को साझा किया. उन्होंने बताया कि लता बहुत दिलदार थीं. वे हमेशा तोहफे देती रहती थीं. लता के निधन पर गुलजार साहब अपनी आंसुओं को रोक नहीं पाए.
जब लता जी रिकार्डिंग के वक्त खा रही थीं आचार, गीतकार संतोष आनंद ने साझा किया किस्सा
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को लेकर उनका परिवार शिवाजी पार्क जा रहा है. इस काफिले में उनके साथ उनकी बहन आशा भोसले हैं.
लता मंगेशकर के जीवनीकार हरीश भिमानी ने बताया कि लता दीदी अपने गाने सुनने में कतराती थीं. लता मंगेशकर को अपने गाने सुनना खास पसंद नहीं था. वह गानों को सुनने में कतराती इसलिए थीं क्योंकि उन्हें इनमें त्रुटि दिखती थी. उन्हें लगता था कि वह बहुत कुछ बेहतर कर सकती थीं. लता मंगेशकर अपनी कला में एक्सपर्ट मानी जाती थीं, लेकिन वह असल जिंदगी में एक शिष्या थीं, जो म्यूजिक के बारे में रोज कुछ ना कुछ सीख रही थीं.
'अब उनकी आवाज जन्नत में गूंजेगी', Lata Mangeshkar के निधन पर निशब्द हुए Amitabh Bachchan
लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर निकल गई हैं. मुंबई की गलियों से उनका काफिला निकल रहा है. कोविड प्रोटोकॉल के साथ लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क लेकर जाया जा रहा है. शाम साढ़े 6 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. रास्तेभर में लता मंगेशकर के चाहनेवाले उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सूर्यास्त से पहले लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा और वह हमेशा के लिए पांच तत्वों में विलीन हो जाएंगी.
Lata Mangeshkar को कौन सा गाना लगा था मुश्किल? स्वर कोकिला ने दिया था ये जवाब
लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर निकल गई हैं. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को प्रभुकुंज से शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है. लता मंगेशकर को विदाई देने के लिए चाहनेवालों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सभी लता के अंतिम दर्शन करना चाहते हैं. पुलिस इस भीड़ पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. ताकि लता दीदी के पार्थिव शरीर को ले जाने में दिक्कत ना हो.
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर वैन में रख दिया गया है. उनकी बहन आशा भोसले और परिवार के अन्य सदस्य भी इसी वैन में जा रहे हैं. वैन में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर ले जाया जा रहा है. पूरे राजकीय सम्मान के लिए लता दीदी के पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा है.
कैसे अपना दिन गुजारती थीं Lata Mangeshkar, कौन करता था सिंगर के ट्वीट?
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके घर प्रभुकुंज से शिवाजी पार्क लेकर जाया जाने वाला है. शिवाजी पार्क में ही लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. ऐसे में लता दीदी के पार्थिव शरीर को ले जाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए एक ट्रक को सजाया गया है. इस ट्रक पर लता मंगेशकर की एक बड़ी तस्वीर को लगाया गया है. इसपर लिखा है - भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम साढ़े 6 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा. ब्रीच कैंडी अस्पताल से लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को 12.30 बजे उनके पेडर रोड स्थित घर प्रभुकुंज लेकर आया गया था. इसके बाद से लता का पार्थिव शरीर उनके घर पर ही है. अब 4 बजे से 6 बजे तक शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का आदेश दिया है.
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी प्रभुकुंज पहुंच गए हैं. लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए भंसाली पहुंचे हैं. संजय लीला भंसाली को प्रभुकुंज के बाहर इमोशनल होते देखा गया.
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की तैयारी मुंबई के शिवाजी पार्क में शुरू हो गई है. आज शाम 6.30 पर शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
उर्मिला मातोंडकर, लता मंगेशकर को आखिरी अलविदा कहने उनके घर पहुंची हैं. उर्मिला के अलावा नील नितिन मुकेश के पिता भी प्रभुकुंज गए हैं.
लता मंगेशकर के घर म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस कंपोजर अजय-अतुल पहुंच गए हैं. सुर कोकिला को अलविदा कहने के लिए अजय-अतुल प्रभुकुंज पहुंचे हैं.
सिंगर कविता कृष्णामूर्ति ने लता मंगेशकर के निधन पर उनसे जुड़ा किस्सा साझा किया. कविता ने बताया कि लता मंगेशकर उनके लिया लकी मैस्कॉट रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 16 साल की उम्र में वह लता मंगेशकर के लिए डब किया करती थीं. पढ़िए किस्सा यहां.
16 साल की उम्र से लता के लिए डब गाया करती थीं कविता कृष्णमूर्ति, पुराने दिनों को किया याद
लता मंगेशकर के आंखों में आंसू लाने वाले गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लिखने वाले कवि प्रदीप की याद लोगों को आज आ रही है. इस कारण है प्रदीप का 6 फरवरी के दिन आने वाला जन्मदिवस. आज प्रदीप का जन्मदिवस है और लता दीदी दुनिया को अलविदा कह गई है. आज देश रो रहा है. पढ़ें लता और प्रदीप से जुड़े किस्सों को.
लता मंगेशकर को आखिरी अलविदा कहने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उनके घर प्रभुकुंज पहुंच गए हैं. अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटी श्वेता बच्चन भी प्रभुकुंज पहुंची है. उनके अलावा डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी लता दीदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे हैं.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने आज अपनी आज्जी लता मंगेशकर को खो दिया है. ऐसे में श्रद्धा, प्रभुकुंज पहुंच गई हैं. श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर का रिश्ता बेहद गहरा था. दोनों अक्सर साथ में समय बिताती थीं.
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर प्रभुकुंज पहुंचने के बाद उनके घर लोगों का तांता लग गया है. लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए लगातार लोग उनके घर पहुंच रहे हैं.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को मुंबई पहुंचेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में पीएम मोदी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था. लता मंगेशकर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी स्नेह रहा है. कई मौकों पर दोनों की मुलाकात भी हुई है.
बड़ी बहन लता मंगेशकर के निधन के बाद आशा भोसले सहित उनका पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. इस बीच आशा भोसले की कुछ तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में आशा अपने घर की खिड़की पर खड़ी नजर आ रही हैं.
लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए सितारे उनके घर प्रभुकुंज पहुंच रहे हैं. अनुपम खेर के बाद जावेद अख्तर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर लता मंगेशकर के घर पहुंचे हैं.
लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर प्रभुकुंज एम्बुलेंस पहुंच गई है. कुछ देर पहले ही ब्रीच कैंडी अस्पताल से एम्बुलेंस में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को रख उनके घर के लिए रवाना किया गया था. लता के घर अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सितारों का आना शुरू हो गया है.
अमिताभ बच्चन ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा- वह चली गईं. लाखों सदियों की आवाज ने हमारा साथ छोड़ दिया. अब उनकी आवाज स्वर्ग में गूंजेगी. शांति के लिए दुआ करता हूं.
लता मंगेश्कर के पार्थिव शरीर को उनके घर प्रभुकुंज के लिए एम्बुलेंस में भेजा गया है. ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से 5 मिनट से 7 मिनट की दूरी पर प्रभुकुंज अपार्टमेंट है.
साल 2018 में मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी की शादी हुई थी. इस आलीशान शादी के लिए लता मंगेशकर ने गायत्री मंत्र और गणेश स्तुति के स्पेशल वर्जन को रिकॉर्ड किया था. साथ ही उन्होंने नई जोड़ी को आशीर्वाद देने के लिए स्पेशल मैसेज भी रिकॉर्ड कर भेजा था. यह रिकॉर्डिंग लता ने सिंगल टेक में की थी. सुनिए रिकॉर्डिंग यहां.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर के साथ अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा कि वह हमेशा सलमान को याद आएंगी.
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर प्रभुकुंज लेकर जाया गया है. ऐसे में उनके घर बॉलीवुड के सेलेब्स का आना शुरू हो गया है. अनुपम खेर, लता दीदी को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे हैं.
लता मंगेशकर 7 दशकों से ज्यादा तक म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं. उन्होंने अपने करियर में 25 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. उनका कोई गाना ऐसा नहीं है, जो आपको अच्छा ना लगे. सुनिए उनके सदाबहार गाने.
Lata Mangeshkar के सदाबहार गाने, जिन्होंने दीदी को बना दिया अमर
लता मंगेशकर अपने घर में सबसे बड़ी थीं. उनकी चार बहनें और एक भाई है. लता की फैमिली में उनके पिता गायक और थिएटर एक्टर थे. उन्हीं की वजह से लता और फिर उनके बहन-भाई ने गाना शुरू किया था. जानें लता मंगेशकर के परिवार के बारे में यहां.
Lata Mangeshkar का भाई-बहनों संग था गहरा नाता, तस्वीरों में देखें स्वरकोकिला का परिवार
लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 पर मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा. 12.15 पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पेडर रोड स्थित घर प्रभुकुंज लेकर जाया जाएगा. यहां उनके पार्थिव शरीर को 12.30 बजे से 3 बजे तक रखा जाएगा. फिर 4 बजे से 6 बजे तक शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का आदेश दिया है. यह अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 पर किया जाएगा.
सुपरस्टार धर्मेंद्र ने लता मंगेशकर को अलविदा कहा है. धर्मेंद्र ने ट्वीट किया - दुनिया दुखी है. यकीन नहीं हो रहा आप हमें छोड़ गई हैं. लता जी हम आपको याद करेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ करता हूं.
1940 के दशक में म्यूजिक की दुनिया में जीएम दुर्रानी का जलवा था. दुर्रानी का अंदाज लता मंगेशकर को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. दुर्रानी ने लता के सफेद कपड़ों पर उन्हें ताना मारा था, जिसके बाद उन्होंने कभी दुर्रानी संग काम ना करने का फैसला किया था. पढ़ें ये किस्सा.
'तुम सफेद चादर लपेटकर क्यों चली आती हो?’ जब Lata Mangeshkar के कपड़ों पर मारा गया ताना
लता मंगेशकर भले ही दुनिया को छोड़कर चली गई हैं, लेकिन उनकी आवाज हमेशा उनके चाहने वालों को उनकी याद दिलाएगी. कहते हैं एक आर्टिस्ट कभी नहीं मरता. उसका काम उसे अमर बना देता है. लता मंगेशकर के जाने पर हम कर रहे हैं उन्हें याद. पढ़िए हमारा ट्रिब्यूट.
Lata Mangeshkar Tribute: जिंदगी का हर मौसम देखा, अब विदा लेने का वक़्त है...
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्टर मुनमुन दत्ता ने लता मंगेशकर को अलविदा कहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि जब भी लता के बारे में कुछ कहना होगा शब्द हमेशा कम पद जाएंगे. मुनमुन ने यह भी बताया कि बचपन में जब उन्होंने गाना सीखा तो उन्हें लता मंगेशकर को फॉलो करने को बोला गया था.
लता मंगेशकर ने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था. पिता के जाने के बाद लता ने ही परिवार की जिम्मेदारी उठाई. तब उनकी जिंदगी ने भी एक बड़ा मोड़ लिया था और उन्होंने ऐसे दर्दनाक तीन महीने बिताए थे, जब उनके परिवार को लगा कि अब वह दुनिया में नहीं रहेंगी. पढ़िए किस्सा यहां.
Lata Mangeshkar की जिंदगी के वो दर्दनाक तीन महीने, मौत के मुंह से आई थीं वापस
लता मंगेशकर भारत की स्वर कोकिला थीं, लेकिन उन्हें जिस टाइटल की सबसे ज्यादा चाहत थी वो थी 'प्रिंसेज ऑफ डूंगरपुर'. वही डूंगरपुर जो राजस्थान की एक रियासत थी. प्रसिद्ध क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर रहे राज सिंह डूंगरपुर के साथ लता के खास रिश्तों की चर्चा सोशलाइट और संगीत की दुनिया में बड़े अदब के साथ की जाती है. पढ़िए पूरी कहानी यहां.
Lata Mangeshkar Life story: प्रिंसेस ऑफ डूंगरपुर नहीं बन सकीं लता, मीठू के जीवन की सबसे अनकही कहानी
म्यूजिक इंडस्ट्री भी लता मंगेशकर के जाने पर शोक जता रही हैं. म्यूजिक का सबसे बड़ा सितारा रहीं लता मंगेशकर के जाने पर कई गायकों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सिंगर हर्षदीप ने भी उनके लिए ट्वीट किया. उन्होंने लता के गाने लग जा गले के बोल अपने ट्वीट में लिखे हैं.
केंद्र सरकार ने लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा है. ऐलान किया गया है कि लता मंगेशकर को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क में होगा.
लता मंगेशकर का करियर बॉलीवुड में काफी बढ़िया रहा. उन्होंने हजारों गाने फिल्म इंडस्ट्री के लिए गाए और अपना नाम बनाया था. ऐसे में कई बार वह अफवाह का शिकार भी होती थीं. ऐसी ही एक अफवाह लता दीदी के बारे में उड़ी थी, जिसने कई सवाल उनपर उठा दिए थे.
जब Lata Mangeshkar के मुस्लिमों संग ना गाने की उड़ी अफवाह, कैसे दूर की गलतफहमी?
लता मंगेशकर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जाएगा. मुंबई के शिवाजी पार्क में उनकी अंतिम क्रिया होगी.
अपने गानों के साथ-साथ लता मंगेशकर की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहती थी. लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की. ऐसा क्यों था? इस सवाल का जवाब लता मंगेशकर के चाहने वाले हमेशा से जानना चाहते थे.
एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने ट्वीट में दिल को छूने वाली बात लिख दी है. उन्होंने लिखा कि आज सही में म्यूजिक का गोल्डन एरा खत्म हो गया है. लता जी को करोड़ों लोग याद करेंगे.
बॉलीवुड सेलेब्स लगातार लता मंगेशकर को लेकर ट्वीट कर रहे हैं और शोक जाता रहे हैं. प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ लता मंगेशकर की पुरानी तस्वीर को शेयर कर उन्हें अलविदा कहा है. वहीं बोनी के भाई और एक्टर अनिल कपूर ने कहा कि लता दीदी के जाने से उनका दिल टूट गया है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. अक्षय ने लता के फेमस गाने के बोल अपने ट्वीट में लिखे. उन्होंने लिखा- मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे. कोई कैसे वो आवाज भूल सकता है! लता मंगेशकर जी के जाने से बेहद दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और दुआएं. ॐ शांति.'
लता मंगेशकर के निधन की खबर आती ही बॉलीवुड में मातम छाया हुआ है. उनके अंतिम संस्कार की बात करें तो लता के पार्थिव शरीर को 12 से 3 बजे तक पेडर रोड स्थित उनके घर प्रभुकुंज पर रखा जाएगा. शाम 4.30 बजे उन्हें शिवजी पार्क में शिफ्ट किया जाएगा. यहीं उनका अंतिम संस्कार होगा.
8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम लता का इलाज कर रही थीं. वहीं लता का परिवार उनकी हेल्थ अपडेट मीडिया को देता रहता था. अब लगभग महीनेभर अस्पताल में रहने के बाद लता मंगेशकर दुनिया को छोड़ गई हैं.
सुरों की मलिका और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. लता के निधन की खबर के आने के बाद उनके परिवार सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.