Advertisement

मुझे लता जी ने भिजवाई थी कुरानपाक, पत्नी के लिए जेवर और कपड़े- जावेद अली

लता जी के बर्थडे में अक्सर पूछा जाता है कि आपके फेवरेट सिंगर कौन हैं, उन्होंने बहुत से सिंगर्स का नाम लिया था, उसमें मेरा भी नाम शामिल है. स‍िंगर जावेद अली ने किस्सा सुनाते हुए बताया कि लता जी से उनकी मुलाकात स्वर्णलता स्टूडियो में हुई थी.

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • लता मंगेशकर ने दुन‍िया को कहा अलविदा
  • सिंगर जावेद अली ने सुनाया यादगार किस्सा

लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने दुन‍िया को अलव‍िदा कह दिया है. उनके जाने से पूरा देश शोक में डूब गया है. लता मंगेशकर के प्रशंसक समेत बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें भावभीनी श्रद्धांजल‍ि दे रहे हैं. सिंगर जावेद अली ने भी लता मंगेशकर के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए एक किस्सा साझा किया है. 

जावेद कहते हैं- मैं लता जी से दो तीन दफा मिला हूं. मैं एक खास बात बताना चाहता हूं, 2011 के दरम्यान एक रिएलिटी शो कर रहा था. उस वक्त लता जी सारे शोज देखा करती थीं. उन्होंने अपने करीबी मयुरेश से मेरा जिक्र करते हुए कहा कि ये लड़का कौन है. मयुरेश ने उन्हें लता जी को कहा कि ये सिंगर है और इसने कई गाने गाए हैं. तो लता जी ने कहा ने उससे कहा था कि जावेद को मेरा आशीर्वाद देना कि मैंने उसका जिक्र किया था. मुझे यह सब बातें मयुरेश जी ने कॉल पर बताई थी.

Advertisement

एक बार की बात है, मैं किसी रिकॉर्डिंग से थक कर शाम को घर लौटा था. मुझे वापस से मयुरेश का मेसेज आया और उन्होंने पूछा भाईजान क्या कर रहे हो. अगर फ्री हो, तो जरा कॉल कीजिए. मैंने फोन किया, उन्होंने फोन उठाया और कहा कि फ्री हो, तो मैंने कहा नहीं, रिलैक्स कर रहा था. तो वे बोल उठे, कोई नहीं फ्री हो जाओ तो कॉल बैक करना क्योंकि ताई बात करना चाहती हैं. इस लाइन ने मेरी सारी थकान उतार दी, मैंने फौरन बोल उठाकर कहा- फ्री हूं..फ्री हूं..

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दें

Lata Mangeshkar की जिंदगी के वो दर्दनाक तीन महीने, मौत के मुंह से आई थीं वापस

ताई ने फोन लिया, उन्होंने कहा कि जावेद जी मैंने आपका तमिल गाना सुना, आपने अच्छा गाया है. ईश्वर करे आपको बहुत यश मिले. ढेर सारा आशीर्वाद दिया. अगले दिन देखता हूं कि उन्होंने मुझे कुरान पाक भिजवाया और मेरी वाइफ को ज्वेलरी और ड्रेस मटेरियल भेजा है. मैंने आज भी कुरानपाक अपने दिल से लगाकर रखा है. यह मेरे घर के खास जगह पर है. हमारी बातचीत होती रहती थी. जब मेरे पिताजी का इंतकाल हुआ, तो उन्होंने आधे घंटे मुझे फोन बात कर समझाती रहीं. ऐसे खास मोमेंट्स हैं, जिन्हें जिंदगी में कभी नहीं भूला पाऊंगा.

Advertisement

Lata Mangeshkar Awards List: 'भारत रत्न' लता की जिंदगी की सुनहरी कमाई, 7 दशक के कर‍ियर में जीते ये अवॉर्ड्स

लता जी के बर्थडे में अक्सर पूछा जाता है कि आपके फेवरेट सिंगर कौन हैं, उन्होंने बहुत से सिंगर्स का नाम लिया था, उसमें मेरा भी नाम शामिल है. मेरी उनसे मुलाकात स्वर्णलता स्टूडियो में वे आईं और मैं ऊपर स्टूडियो में कुछ रिकॉर्ड कर रहा था. वहां पहली बार मुलाकात थी, जो मेरे लिए खास रहेगी. अब तो उनके परिवार से जुड़ गया हूं. आशाजी, उनके भाई सभी से बातचीत होती रहती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement