Advertisement

Lata Mangeshkar Health Update: अभी भी ICU में हैं लता मंगेशकर, डॉक्टर बोले- दुआ करें

लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने सिंगर की सेहत के बारे में एक बार फिर से करोड़ों फैंस संग जानकारी साझा की है. डाक्टर ने बताया- लता जी अभी भी आईसीयू में हैं. उनका इलाज अभी भी चल रहा है. इसके अलावा और कुछ नहीं बता सकता. सिर्फ उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. 

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • लता मंगेशकर का अभी भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है
  • सिंगर के डॉक्टर ने कहा- उनके लिए दुआ करें

स्वर कोकिला और लाखों फैंस के दिलों पर अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरने वाली दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर की सेहत को लेकर हर कोई चिंतित है. 8 जनवरी को लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और तभी से वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. दुनियाभर के फैंस लता मंगेशकर के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं. उनके डॉक्टर भी फैंस को लगातार उनकी हेल्थ अपडेट दे रहे हैं. 

Advertisement

डॉक्टर ने की लता मंगेशकर के लिए प्रार्थना करने की अपील
लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने सिंगर की सेहत के बारे में एक बार फिर से करोड़ों फैंस संग जानकारी साझा की है. डाक्टर ने बताया- लता जी अभी भी आईसीयू में हैं. उनका इलाज अभी भी चल रहा है. इसके अलावा और कुछ नहीं बता सकता. सिर्फ उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. 

92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ है. ऐसे में डॉक्टर्स उनकी उम्र को लेकर ज्यादा अलर्ट हैं और इसीलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है. कुछ दिन पहले लता मंगेशकर की सेहत का अपडेट देते हुए डॉक्टर ने बताया था कि उन्हें 10-12 दिनों तक हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा, ताकि डॉक्टर की निगरानी में उनका बेहतर इलाज हो सके. बेस्ट डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. लता मंगेशकर के परिवारवाले और करोड़ों फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि सबकी चहेती लता जी जल्दी ठीक होकर अपने घर आ जाएं. 

Advertisement

Siddhant Chaturvedi ने खरीदी 17 लाख की Harley Davidson बाइक, लिखा- किक मारके कितनी चप्पल टूटीं और आज... 

Yacht पर शर्टलेस होकर रिलैक्स करते दिखे Varun Dhawan, फ्लॉन्ट किए एब्स, Katrina Kaif ने किया रिएक्ट 

लता मंगेशकर के गानों को हर पीढ़ी से मिला प्यार
हजारों गानों में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेर चुकीं लता मंगेशकर के गानों की हर पीढ़ी फैन है. लता मंगेशकर ने 7 दशकों तक अपनी मखमली आवाज के जादू से सभी को मदहोश किया है. लता मंगेशकर हजारों सुपर हिट गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. उन्होंने हर एक जनरेशन के साथ काम किया और लोगों का ढेर सारा प्यार पाया. हम भी उनके सेहतमंद होने की प्रार्थना कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement