
देश की शान लता मंगेशकर पिछले कुछ समय से बीमार चल रही हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उन्हें एडमिट हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है और वे अभी भी ICU में हैं. डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत में सुधार देखने को भी मिल रहा था. अब लता जी की हेल्थ को लेकर हॉस्पिटल से लेटेस्ट रिपोर्ट आ गई है.
लता जी की हेल्थ पर आया अपडेट
लता जी की हेल्थ के बारे में बात करते हुए डॉ प्रतीत समदानी ने कहा कि- ''लता जी अभी भी आईसीयू में हैं, उनका इलाज अभी चल रहा है. इसके अलावा और कुछ नहीं बता सकता. लता जी ऑब्जर्वेशन में हैं और उनका इलाज जारी है.'' 92 वर्षीय लता जी को 8 जनवरी 2022 के दिन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. उस समय कहा गया था कि लता जी की को 10-12 दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है. मगर अब तो लता जी को एडमिट हुए 16 दिन हो चुके हैं. ऐसे में फैंस भी सिंगर की अच्छी सेहत के लिए कामना कर रहे हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री लता मंगेशकर से बहुत प्यार करती है और ऐसे में कई सारे सेलेब्स भी हैं जो लता जी की हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. एक्टर अनुपम खेर ने कहा- 'आदरणीय लता मंगेशकर जी, जल्दी स्वस्थ होकर वापस अपने घर आइए. पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है.' किरण खेर लिखती हैं- 'जीती जागती लेजेंड भारत रत्न लता मंगेशकर जी के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं.' इसके अलावा हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर फैंस से अफवाह ना फैलाने की गुजारिश की थी.
Adah Sharma ने Windsor Castle के गार्ड के सामने किया डांस, यूजर्स बोले- बेवकूफ लड़की
लता मंगेशकर ने 70 सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी सिंगिंग से फैंस को रुहानी एहसास दिया है. सिंगर को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. सोशल मीडिया पर लता जी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस संग इंटरैक्ट करना पसंद करती हैं.