Advertisement

लता मंगेशकर गाने जा रही थीं 'द कश्मीर फाइल्स' में गाना, विवेक अग्निहोत्री की इच्छा रह गई अधूरी

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई सारे राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धमाकेदार हो रही है. फिल्म इतनी सक्सेसफुल तो हो गई मगर इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक बात का बड़ा मलाल है.

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • विवेक अग्निहोत्री को इस बात का है मलाल
  • 6 फरवरी को लता मंगेशकर का हुआ निधन

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म द कश्मीरी फाइल्स देख सारे देशवासियों की भावनाएं जाग गई हैं. 90s में कश्मीरों पर जो अत्याचार हुए थे उसे लेकर ये मूवी बनाई गई है. फिल्म देखने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सिनेमा हॉल्स जा रहे हैं और ये मूवी देख भावुक हो जा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है. कई सारे राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धमाकेदार हो रही है. फिल्म इतनी सक्सेसफुल तो हो गई मगर इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को एक बात का बड़ा मलाल है.

Advertisement

गाना गाने को तैयार थीं लता 

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्म का कंटेंट ही इतना पावरफुल था कि इसमें किसी भी तरह के गाने को रखने की कोई गुंजाइश नहीं थी. ऐसे में हमने फिल्म में एक फॉल्क सॉन्ग रखने की ठानी थी. हम चाहते थे कि उस गाने को लता मंगेशकर गाएं. हम जानते थे कि लता जी अब गाने नहीं गाती हैं और वे रिटायर हो गई हैं. मगर फिर भी हमने उनसे रिक्वेस्ट की. रिक्वेस्ट पर उन्होंने गाने के लिए हामी भी भर दी थी. वे मेरी वाइफ पल्लवी की करीबी थीं. सब कुछ ठीक चल रहा था. उन्होंने कहा था कि एक बार कोरोना खत्म हो जाए तो वे रिकॉर्डिंग करेंगी. मगर फिर ये हो गया. मुझे हमेशा मलाल रहेगा कि मैं लता मंगेशकर संग काम नहीं कर पाया.

Advertisement

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 4: The Kashmir Files की 'सुनामी' में डूबी बच्चन पांडे, चौथे दिन कमाई में भारी गिरावट 

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म देशभर में तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म को कुछ लोग टारगेट भी कर रहे हैं और उन्हें एक एजेंडा मूवी बता रहे हैं. इसपर विवेक ने अपनी सफाई दी थी और कहा था कि उनकी फिल्म पूरी तरह से सच्चाई पर बेस्ड है. फिल्म के अब तक के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 11 दिन में मूवी ने करीब 180 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. जबकी फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपए का था. इस लिहाज से फिल्म सुपरहिट है.

The Kashmir Files Review: कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है द कश्मीर फाइल्स

200 करोड़ के करीब मूवी

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को हरियाणा, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसके अलावा इतने कम समय में ही फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर लिया है. कुछ लोगों का तो मानना है कि इस मूवी को देखने के लिए जिस तरह से भीड़ जुट रही है ऐसा माना जा रहा है कि ये मूवी 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार करेगी. फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement