
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से संगीत की दुनिया में एक ऐसा सन्नाटा छा गया है, जिसे अब कोई चाहकर भी दूर नहीं कर सकता. म्यूजिक वर्ल्ड जिस लता मंगेशकर की सुरीली और दिल को सुकून देने वाली आवाज से गूंजता था, वो आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई है. संगीत की कोहिनूर लता मंगेशकर भले ही इस दुनिया से रुख्सत हो गई हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वो खूबसूरत यादों का ऐसा खजाना छोड़ गईं, जिनसे हमेशा उनके दिल रोशन रहेंगे.
इस गाने में बहनों संग दिखी थीं लता मंगेशकर
7 दशकों के अपने खूबसूरत करियर में लता मंगेशकर ने करीब 30 हजार गाने कई अलग भाषाओं में गाए. लता के हर गाने में एक ऐसी मिठास और कशिश होती थी, जो सीधा लोगों के दिलों को छू लेती थी. गानों के साथ लता मंगेशकर ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लता जी का गाया हुआ एक गाना उनके साथ उनकी तीनों बहनों पर भी फिल्माया गया था.
जी हां, साल 1943 में फिल्म माझे बाल में दत्ता डावजेकर के संगीत में लता मंगेशकर ने एक गाना गाया था. इस गाने को लता मंगेशकर, उषा मंगेशकर, मीनाताई और आशा भोसले पर फिल्माया गया था. इस गाने में चारों बहनों के साथ बाकी दूसरे बच्चे भी थे.
Asha Bhosle ने बचपन की अनसीन फोटो शेयर कर Lata Mangeshkar को किया याद, लिखा- मैं और दीदी
Lata Mangeshkar को कौन सा गाना लगा था मुश्किल? स्वर कोकिला ने दिया था ये जवाब
इस बात की जानकारी खुद लता मंगेशकर ने साल 2020 में अपने ट्वीट के जरिए दी थी. उन्होंने फैंस संग गाने का एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- 1943 में दत्ता डावजेकर जी के संगीत में मैंने ये गीत गाया, जो मुझपे, मीना, आशा, उषा और कई बच्चों पर चित्रित हुआ था. फिल्म का नाम 'माझे बाल' था.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थीं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. स्वर कोकिला अपने ट्वीट खुद ही किया करती थीं. लता जी का जाना सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बड़े दुख की बात है. लता जी जैसा ना कोई था और ना कोई कभी होगा. लता मंगेशकर सिर्फ एक थीं और एक ही रहेंगी.