Advertisement

Akshay Kumar-Tiger Shroff को देखने पहुंची बेकाबू भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

अक्षय कुमार 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे थे, जहां भीड़ उन्हें देख बेकाबू हो गई. इस बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई और बेकाबू भीड़ ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. मामला शांत करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ
संतोष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बचे. एक्टर्स अपनी आने वाली बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने भीड़ जुट गई. एक्टर्स की झलक पाने के लिए फैंस बेकाबू हो गए. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

अक्षय-टाइगर का स्टंट

अक्षय-टाइगर लखनऊ के घंटाघर पहुंचें थे. एक्शन स्टंट दिखाते हुए दोनों स्टार्स ने एरियल एंट्री ली. वहां मौजूद फैंस ये देख एक्साइटमेंट में चीखने लगे थे. इस वीडियो सामने आया है, जहां दोनों एक्टर्स रस्सी के सहारे करतब दिखाते हुए स्टेज पर उतरे. नीचे खड़ी पब्लिक उन्हें देख चिखती चिल्लाती दिख रही है. लखनऊ के घंटाघर से स्टेज तक का रास्ता अक्षय-टाइगर ने एरियल के सहारे लटके हुए तय किया. 

Advertisement

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हालांकि बताया जा रहा है कि पथराव की ये घटना तय की गई बाउंड्री के बाहर हुई है. इसलिए अंदर चल रहे प्रमोशनल इवेंट में कोई रुकावट नहीं आई. जहां बड़ी तादाद में भीड़ अपने फेवरेट एक्टर्स को देखने जुटी थी. गहमागहमी का माहौल इतना बना कि भीड़ ने एक दूसरे पर चप्पलों की बरसात कर दी. वीडियो में इधर उधर बिखरे चप्पल भी नजर आ रहे हैं. बेकाबू हुई इस भीड़ को शांत करने के लिए लाठी का इस्तेमाल करना पड़ा, तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया.  

एक्शन से भरपूर हो सकती है फिल्म

बात करें फिल्म की तो, बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन फिल्म है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसने फैंस को काफी इम्प्रेस किया था. फिल्म में एक्शन और स्टंट का लेवल दोगुना बढ़ा दिया गया है. टीजर में नजर आ रहे सीन्स बताते हैं कि अक्षय और टाइगर 'बड़े मियां छोटे मियां' में आर्मी ऑफिसर्स के रोल में हैं. ये दोनों एक खास मिशन पर हैं, जहां इनका दुश्मन भारत की सुरक्षा पर हाईटेक खतरा लेकर आया है.  फिल्म में विलेन का रोल साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं ये पहले ही बता दिया गया था. मगर टीजर में उनका चेहरा रिवील नहीं किया गया है. लेकिन उनकी डायलॉग डिलीवरी का अंदाज ही ये बताने के लिए काफी है कि उनका विलेन अवतार बहुत भौकाली होने वाला है.  

Advertisement

बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय-टाइगर के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी हैं. फिल्म 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement