Advertisement

'छावा' के गाने पर चली कैंची, विक्की बोले- किसी की भावना को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं

मीडिया से बातचीच के दौरान विक्की ने फिल्म 'छावा' से डिलीट हो चुके लेजिम डांस सीक्वेंस पर बात की. उन्होंने कहा कि डांस सीक्वेंस फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं था. फिल्म में यह सीक्वेंस सिर्फ 20-30 सेकंड का ही था. यह सिर्फ कहानी का पार्ट नहीं था. बल्कि एक कोशिश थी भारतीय संस्कृति को विश्वभर में फैलाने की.

 लेजिम डांस सीक्वेंस लेजिम डांस सीक्वेंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

विक्की कौशल काफी लंबे समय से अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म के एक गाने लेजिम डांस को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि अगर संभाजी महाराज के फालोअर्स को यह सही नहीं लगता और फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं लगता, तो हमें इसे फिल्म से हटाने में कोई आपत्ति नहीं है. हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते.  'छावा' फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ था. 

Advertisement

लेजिम डांस सीक्वेंस को फिल्म से हटाया गया

मीडिया से बातचीच के दैरान विक्की ने फिल्म 'छावा' से डिलीट हो चुके लेजिम डांस सीक्वेंस पर बयान देते हुए कहा कि डांस सीक्वेंस फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं था. फिल्म में यह सीक्वेंस सिर्फ 20-30 सेकंड का ही था.  यह सिर्फ कहानी का पार्ट नहीं था बल्कि एक कोशिश थी भारतीय संस्कृति को विश्वभर में फैलाने की. 

विक्की ने आगे कहा,'सांभाजी महाराज लोगों के राजा थे और अगर किसी ने उनसे उन लोगों के साथ लेजिम खेलने को पूछा होता तो सांभाजी महाराज जरूर खेलते. लेकिन अगर उनके फालोअर्स को यह सही नहीं लगता और फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं लगता, तो हमने यह सीक्वेंस फिल्म से हटा दिया.'

शिवगर्जना के बाद शुरू होती थी शूटिंग

फिल्म की मेकिंग के बारे में विक्की ने बताया कि, 'ऐसा एक भी दिन नहीं गया जब हम सबने शिवगर्जना के बिना फिल्म पर काम शुरू किया हो.

Advertisement

क्या था पूरा विवाद? 

फिल्म 'छावा' का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होते ही विवाद में आ गई. इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया था. जिसे देखकर कई लोग भड़क गए थे. विरोध बढ़ता देख फिल्म के डायरेक्टर लक्षमण उटेकर ने इस डांस सीक्वेमस को फिल्म से हटा दिया. 

फिल्म 'छावा' मराठा सम्राट 'छत्रपति शिवाजी महाराज' के बेटे  'छत्रपति संभाजी महाराज' के जीवन की कहानी है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना 'औरंगजेब' और रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी महारानी "येसूबाई" के रोल में नजर आएंगे. मैडडॉक फिल्म्स के बैनर में बनी डायरेक्टर लक्षमण उटेकर की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement