Advertisement

Liger Public Review: कमजोर कहानी-खराब स्क्रीनप्ले, विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' को लोगों ने बताया डिजास्टर

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लाइगर के रिलीज होते ही दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपना फीडबैक देना शुरू कर दिया है. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर को दर्शकों के मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. किसी को फिल्म पसंद आ रही है, तो कई लोग फिल्म की स्टोरी से लेकर स्क्रीनप्ले तक को खराब बता रहे हैं. 

 विजय देवरकोंडा विजय देवरकोंडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

Liger Public Review: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लाइगर एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और लाइगर ने थिएटर्स में दस्तक भी दे दी है. 

दर्शकों को कैसी लगी लाइगर?

लाइगर के रिलीज होते ही दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपना फीडबैक देना शुरू कर दिया है. विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर को दर्शकों के मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. किसी को फिल्म पसंद आ रही है, तो कई लोग फिल्म की स्टोरी से लेकर स्क्रीनप्ले तक को खराब बता रहे हैं. 

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद दर्शकों को लाइगर से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन कई लोग लाइगर को डिजास्टर बता रहे हैं. ऐसे में अब विजय देवरकोंडा की फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. 

लाइगर के बारे में क्या कह रहे यूजर्स?

एक यूजर ने लाइगर का रिव्यू करते हुए लिखा- डिजास्टर मूवी, बकवास सीन्स. विजय देवरकोंडा के एरोगेंस ने फिल्म को बर्बाद कर दिया है. विजय को पहले सीखना चाहिए और फिर बॉलीवुड में आना चाहिए. 

एक दूसरे यूजर ने लाइगर को 2 स्टार देते हुए फिल्म को बिलो एवरेज बताया है. यूजर ने लिखा- स्टोरी में कोई अवेयरनेस नहीं है. सबसे खराब स्क्रीनप्ले है. खराब गाने हैं. फर्स्ट हाफ एवरेज हैं और सेकेंड हाफ फ्लॉप है. 

कुछ लोगों को लाइगर पसंद भी आ रही है. एक यूजर ने फिल्म की तारीफ में लिखा- एक कमर्शियल एंटरटेनर है, जिसमें इमोशंस और हीरोइज्म का अच्छा ब्लेंड. रूटीन स्टोरी को इंगेजिंग अंदाज में पेश किया गया है. फिल्म का सेकेंड हाफ बेहतर हो सकता था. ओवरऑल हिट मूवी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा की फिल्म को यूं तो मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग फिल्म को लेकर निगेटिव ही रिव्यूज दे रहे हैं. ऐसे में अब ये कहना मुश्किल है कि लाइगर दर्शकों के दिल जीतकर हिट साबित हो भी पाएगी या नहीं. खैर ये भी आपको जल्द ही पता चल जाएगा. 

फिल्म लाइगर की बात करें तो मूवी में विजय एक किक बॉक्सर के रोल में दिखेंगे. अनन्या पांडे के साथ उनका लव एंगल दिखाया जाएगा. फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और इसे तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है. अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्या कमाल दिखाती है ये भी जल्द पता चल जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement