Advertisement

Liger के ट्रेलर लॉन्च में Vijay Deverakonda ने पहनी 199 रुपये की चप्पल, आपको है मालूम?

गुरुवार को फिल्म लाइगर के मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विजय देवरकोंडा की सादगी सभी को भा गई. चप्पल पहनने पर रणवीर सिंह ने विजय देवरकोंडा की तारीफ की थी. विजय की फिल्म लाइगर 22 अगस्त को रिलीज हो रही है.

विजय देवरकोंडा विजय देवरकोंडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

साउथ के सितारे अपनी सिंपलिटी के लिए जाने जाते हैं. चाहे वो प्रभास, रजनीकांत हो या विजय देवरकोंडा. बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर साउथ सितारे बस सिल्वर स्क्रीन पर ही शाइन करते हैं. रियल लाइफ में वे चमक से दूर सिंपल रहना पसंद करते हैं. जो उनके पहनावे में साफ तौर पर झलकता है. अब साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इसका हालिया उदाहरण हैं, जिनकी हर ओर चर्चा हो रही है.

Advertisement

विजय देवरकोंडा की सादगी के कायल फैंस

गुरुवार को फिल्म लाइगर के मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विजय देवरकोंडा की सादगी सभी को भा गई. साउथ स्टार कैजुअल लुक में इवेंट में पहुंचे. टी-शर्ट-कारगो पैंट्स के साथ विजय देवरकोंडा ने चप्पल पहनी थी. चप्पल पहनने पर रणवीर सिंह ने विजय देवरकोंडा की तारीफ की थी. उनके स्वैग को सलाम किया था. विजय देवरकोंडा के लुक में सबसे बड़ी हाईलाइट रही इस चप्पल की कीमत जानते हैं आप?

लाइगर का ट्रेलर लॉन्च

विजय ने स्टाइलिस्ट ने क्या कहा?

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में चप्पल की कीमत का खुलासा किया है. एक्टर की स्टाइलिस्ट हरमन कौर ने मीडिया पोर्टल से बातचीत में कहा- लाइगर प्रमोशंस का मैं इंतजार कर रही थी. विजय के लुक के लिए कई सारे ब्रांड और डिजाइनर्स फॉलो कर रहे थे. मैं भी एक्टर के लुक को टॉप लेवल का बनाने की तैयारी में थी जब तक कि विजय ने मुझे फोन नहीं किया. 

Advertisement
लाइगर का ट्रेलर लॉन्च

देवरकोंडा ने पहनी कितने रुपये की चप्पल?

विजय देवरकोंडा ने मुझे खासतौर पर बेसिक चप्पल के लिए कहा था. शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने हमेशा विजय के ड्रेसिंग अप आइडिया पर ट्रस्ट किया है. क्योंकि अंत में वो उसे ऐसा बना देंगे कि पूरा देश उसकी बात करेगा. उन्होंने 199 रुपये की चप्पल पहनी. मैं नवर्स थी कि इवेंट इतने बड़े स्केल पर हो रहा है खासतौर पर  मुंबई में. सिर्फ 199 रुपये की चप्पल में चलना विजय की बहादुरी है. मुझे खुशी है विजय को ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

वाकई में विजय ने अपनी सादगी से लोगों का दिल तो जीता ही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement