Advertisement

Lohri 2023: जब शाहरुख खान ने प्रीति जिंटा संग मनाई लोहड़ी, बॉलीवुड में हिट है ये फेस्ट‍िवल

फिल्म वीर जारा, यमला पगला दीवाना, गुडन्यूज, तनु वेड्स मनु में लोहड़ी का सेलिब्रेशन कोई भला कैसे भूल सकता है. इनके अलावा कई फेमस पंजाबी गाने हैं जिन्हें लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान अवॉइड करना बड़ी भूल होगी. फिल्म वीर जारा का गाना 'लो आ गई लोहड़ी' आज भी म्यूजिक लवर्स की पहली पसंद है.

शाहरुख खान-प्रीति जिंटा शाहरुख खान-प्रीति जिंटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

देशभर में लोहड़ी की धूम है. जश्न के ऐसे मौकों पर भला कैसे बॉलीवुड गानों को याद न किया जाए. बॉलीवुड की कई फिल्मों में लोहड़ी की धूम दिखी है. स्क्रीन पर परिवार और अपने करीबियों के साथ ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए लोहड़ी का जश्न मनाते हुए स्टार्स को देखा गया है. पूरे देश में बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल को अगर आप भी सेलिब्रेट कर रहे हैं तो इन बॉलीवुड सॉन्ग्स को प्ले करना न भूलें.

Advertisement

फिल्म वीर जारा, माचिस, यमला पगला दीवाना, गुडन्यूज, तनु वेड्स मनु में लोहड़ी का सेलिब्रेशन कोई भला कैसे भूल सकता है. इनके अलावा कई फेमस पंजाबी गाने हैं जिन्हें लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान अवॉइड करना बड़ी भूल होगी. तो चलिए बिना देर किए बात करते हैं उन गानों की, जो आपके लोहड़ी के जश्न का मजा दोगुना करने के लिए जरूरी हैं.

1. लो आ गई लोहड़ी  (वीर जारा)
2004 में आई फिल्म वीर जारा ने चाहे बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचाया हो, पर इसके गाने आज भी फैंस के लिए बड़ी ट्रीट हैं. मूवी का गाना 'लो आ गई लोहड़ी' आज भी म्यूजिक लवर्स की पहली पसंद है. गाने में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, प्रीति जिंटा, शाहरुख खान नजर आए थे. पंजाब के गांव में इसे फिल्माया गया. ताकि लोहड़ी सेलिब्रेशन को रियलिस्टिक टच दिया जा सके.

Advertisement


2. सुंदर मुंदरी ओए
लोहड़ी का सबसे फेमस गाना सुंदर मुंदरी ओए एवरग्रीन है. इसे हरभजन मान ने गाया था. ये गाना पंजाबी 'असां नू मान वतना दा' से है.

3. चढ़ा दे रंग
फिल्म यमला पगला दीवाना का गाना चढ़ा दे रंग में रोमांटिक टच ज्यादा है. देओल भाइयों पर फिल्माया गए गाने में लोहड़ी का खूब रंग जमता है. ट्रैडिशनल डांस, बोर्नफायर और रोमांटिक ट्रैक, इस खूबसूरत गाने को और दमदार बनाते हैं.

4. बल्ले बल्ले
जिम्मी शेरगिल और नीरू बाजवा की फिल्म मेल करादे रब्बा का गाना बल्ले बल्ले परफेक्ट लोहड़ी सॉन्ग है. इसे फिरोज खान और सरबजीत कौर ने गाया है.

5.लाल घाघरा

गुडन्यूज फिल्म का गाना लाल घाघरा भी आपकी लोहड़ी प्लेलिस्ट में शुमार हो सकता है. गाने में बच्चे की पहली लोहड़ी सेलिब्रेशन को दिखाया गया है. 

इन सभी गानों में से आपका कौन सा सॉन्ग फेवरेट है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement