Advertisement

लव बर्ड्स की डिनर डेट! रेस्टोरेंट के बाहर Arslan Goni ने Sussanne Khan को लगाया गले और फिर...

बॉलीवुड के लव बर्ड्स सुजैन खान और अरसलान गोनी के बीच का प्यार हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है. इसकी गवाही सोशल मीडिया पर वायरल सुजैन और अरसलान की वीडियो दे रही है. अरसलान जिस तरह से सुजैन को गले लगाते हैं और कार तक छोड़ते हैं उनका अंदाज ही बहुत कुछ बयां कर रहा है.

सुजैन खान, अरसलान गोनी सुजैन खान, अरसलान गोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • फिर साथ स्पॉट हुए सुजैन खान और अरसलान गोनी
  • रोमांटिक है सुजैन और अरसलान की केमिस्ट्री

गॉर्जियस सुजैन खान (Sussanne Khan) और अरसलान गोनी (Arslan Goni) बीटाउन के मोस्ट रोमांटिक लव बर्ड्स हैं. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सुजैन और अरसलान एक साथ वेकेशन पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने से लेकर हैंगआउट करने तक, ज्यादातर समय एक दूसरे संग ही गुजारना पसंद करते हैं. अब एक बार फिर अरसलान गोनी और लवली सुजैन खान एक साथ डिनर डेट एन्जॉय करते दिखाई दिए. 

Advertisement

रोमांटिक है सुजैन खान और अरसलान की केमिस्ट्री

लव कपल सुजैन खान और अरसलान का रेस्टोरेंट के बाहर से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस्टोरेंट से निकलने के बाद अरसलान एक प्रोटेक्टिव और लविंग बॉयफ्रेंड की तरह सुजैन को प्यार से गले लगाकर बाय बोलते हैं और फिर एक जेंटलमैन की तरह सुजैन के लिए  गाड़ी का गेट खोलकर उन्हें रोमांटिक अंदाज में सी ऑफ करते हैं. 


Lock Up से बाहर हुईं एक्ट्रेस Sara Khan, नम आंखों से शो को कहा अलविदा

Will Smith से वापस लिया जा सकता है ऑस्कर! क्रिस रॉक को मुक्का मारना पड़ेगा महंगा? 

सुजैन और अरसलान की लविंग और रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो सुजैन को अरसलान के साथ देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चलो ऋतिक रोशन दूसरे के पास और ये दूसरे के पास. 

Advertisement

ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे अरसलान और सुजैन
डिनर डेट पर सुजैन खान ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट स्कर्ट और मैचिंग टॉप में नजर आईं. सुजैन ने अपने बालों को ओपन ही रखा. आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक में सुजैन खान काफी स्टनिंग लग रही हैं. वहीं, अरसलाम भी अपनी लेडी लव संग ट्विनिंग करते हुए ब्लैक टी शर्ट में नजर आ रहे हैं, जो  उन्होंने ब्लू जींस के साथ कैरी की है. कैजुअल लुक में अरसलान काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

आपको भी लग रहे हैं ना अरसलान और सुजैन खान Made For Each Other?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement