Advertisement

बम ल‍िफ्ट सर्जरी ने किया ऐसा हाल, पूरे कमरे में फैला खून, एक्ट्रेस बोलीं- मौत के करीब पहुंच गई

लव आइलैंड सीजन 5 की स्टार Anna ने खुलासा किया क‍ि उन्होंने ब्राजील‍ियन बम ल‍िफ्ट सर्जरी (Bum Lift Surgery) का फैसला किया था. वे सर्जरी करवाने गईं पर इस सर्जरी में आई दिक्कतों के कारण वे मौत के करीब पहुंच गई थीं.

Anna Vakili Anna Vakili
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • लव आइलैंड स्टार ने बताया BBL सर्जरी का जोख‍िम
  • बोलीं होटम में लहूलूहान पड़ी थीं

लोग खूबसूरती के लिए क्या-क्या नहीं करवाते हैं. इनमें सबसे आम है सर्जरी. चेहरे की सर्जरी से लेकर शरीर के दूसरे हिस्सों की सर्जरी तक, लोग सुंदर काया के लिए हर मुमक‍िन ऑप्शन अपनाते हैं. लेक‍िन कई बार ये ऑप्शन जिंदगी की सबसे बड़ी भूल भी साब‍ित हो जाते हैं. लव आइलैंड स्टार Anna Vakili के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 

Advertisement

लव आइलैंड सीजन 5 की स्टार Anna ने खुलासा किया क‍ि उन्होंने ब्राजील‍ियन बम ल‍िफ्ट सर्जरी (Bum Lift Surgery) का फैसला किया था. वे सर्जरी करवाने गईं पर इस सर्जरी में आई दिक्कतों के कारण वे मौत के करीब पहुंच गई थीं. उन्हें होटल के कमरे में लहूलूहान पड़ी थीं. 

बहन के साथ गई थी सर्जरी करवाने

सिस्टर्स इन द सिटी पॉडकास्ट में बात करते हुए 31 वर्षीय Anna ने बताया क‍ि वे अपनी बहन Mandi के साथ अपनी एक सर्जरी के लिए तुर्की गई थीं. लेक‍िन उन्हें इस सर्जरी करवाने का अफसोस है. Anna ने दूसरों को भी सलाह दी है क‍ि वे BBL (Brazilian Bum Lift) करवाने से पहले पूरी रिसर्च कर लें. 

हाई हील्स पहनकर सड़क पर दौड़ीं Urfi Javed, एक्ट्रेस का अनोखा टैलेंट देख इंप्रेस हुए फैंस 

'जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ..', The Kashmir Files पर Aamir Khan का बयान 

Advertisement

दूसरी सर्जरी में हुआ ये हादसा

BBL एक प्राइवेट कॉस्मेट‍िक प्रक्रिया है जिसमें बॉडी के दूसरे पार्ट्स से चर्बी (फैट) लेकर उसे बम (Bum) में जोड़े जाते हैं, ताक‍ि उसका साइज बढ़ाया जा सके. Anna ने बताया क‍ि उन्होंने पहली सर्जरी लंदन में प्रत‍िष्ठ‍ित सर्जन से करवाई थी. यह सर्जरी काफी अच्छी थी और इसमें बहुत ही कम दाग हुए. लेक‍िन दूसरी बार कम खर्च वाली तुर्की ट्र‍िप में ऐसा नहीं हुआ. दूसरी सर्जरी के वक्त उन्हें और उनकी बहन Mandi को लगा क‍ि इस बार उनकी मौत हो जाएगी. वह बहुत डरावना था. 

Anna ने बताया- 'सर्जरी के बाद, एक या दो दिन के अंदर, जब हम अपने होटल में थे तब ब्लीड‍िंग की वजह से हम अपने कमरे में बेहोश होने वाले थे, पूरे होटल के रूम में खून फैला हुआ था. वह मर्डर सीन की तरह था, हम दोनों ही ग‍िर पड़े. फिर थोड़ा संभलने पर पट्टी बांधी. वह किसी हॉरर मूवी जैसा था.'

Anna ने अपने फैंस को BBL सर्जरी के बारे में बताते हुए आगे कहा क‍ि उन्हें इस सर्जरी का फैसला हल्के में नहीं लेना चाह‍िए. कई लोग इसकी वजह से मर चुके हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement