Advertisement

न टीजर-न ट्रेलर, जुनैद खान सीधा रिलीज करेंगे फ‍िल्म 'लवयापा' का गाना, क्या है ये स्ट्रेटजी?

रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 3 जनवरी को जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज होगा. मेकर्स इस फिल्म के टीजर या ट्रेलर को बिना रिलीज किए ही इसके गाने को रिलीज करने का प्लान बना चुके हैं. इससे पहले जुनैद की फिल्म 'महाराज' का भी ट्रेलर नहीं रिलीज हुआ था.

खुशी कपूर, जुनैद खान खुशी कपूर, जुनैद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी दूसरी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में जुनैद को जाह्नवी कपूर की छोटी बहन और एक्ट्रेस खुशी कपूर के साथ देखा जाने वाला है. फिल्म के टाइटल का खुलासा हाल ही में किया गया था. डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम 'लवयापा' है.

अब 'लवयापा' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जुनैद की फ‍िल्म महाराज का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ था. फि‍ल्म सीधे ओटीटी पर आ गई थी. ऐसा दूसरी बार होना कोई इत्तेफाक तो नहीं लग रहा. आम‍िर खान का बेटा होने के नाते जुनैद शायद अपनी फिल्मों को सरप्राइज अंदाज में सामने लाने का प्लान बना चुके हैं. ये अंदाज लोगों को पसंद भी आ रहा है. 

Advertisement

ट्रेलर से पहले रिलीज हो रहा गाना

रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 3 जनवरी को जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का पहला गाना रिलीज होगा. मेकर्स इस फिल्म के टीजर या ट्रेलर को बिना रिलीज किए ही इसके गाने को रिलीज करने का प्लान बना चुके हैं. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'लवयापा का पहला गाना 3 जनवरी को आएगा. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये बड़ा माइलस्टोन है. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की फ्रेश जोड़ी लेकर आ रही है. ये दोनों इस जॉनर में नया डाइनैमिक लाएंगे.'

ऐसे में ये बात ध्यान देने वाली है कि जुनैद खान की फिल्म का कोई टीजर या ट्रेलर या फिर कोई भी प्रमोशनल सेट रिलीज होने से पहले ही इसका गाना आ रहा है. आमतौर पर फिल्मों के मेकर्स पहले अपनी पिक्चर का पोस्टर रिलीज करते हैं, इसके बाद टीजर रिलीज होता है. फिर ट्रेलर आता है और इसके बाद गानों को एक के बाद एक रिलीज किया जाता है. हालांकि 'लवयापा' के मेकर्स ने पहला गाना रिलीज करने से पहले के सभी स्टेप्स को हटा दिया है.

Advertisement

बिना ट्रेलर के रिलीज हो गई थी फिल्म

ये पहली बार नहीं है जब जुनैद खान की किसी फिल्म के साथ ऐसा हो रहा हो. इससे पहले उनकी फिल्म 'महाराज' के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. नेटफ्लिक्स पर रातोरात रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' का भी ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया था. फिल्म पत्रकार करसनदास मुलजी की जिंदगी पर आधारित थी. इसकी कहानी और सीन्स को लेकर विवाद छिड़ा जिसकी वजह से इसकी रिलीज भी टली. 'महाराज' की रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट में केस भी दर्ज करवाया गया था. कोर्ट ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मेकर्स ने इसे बिना किसी शोर के नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया था.

21 जून को 'महाराज' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुई थी. इसके अगले दिन, 22 जून को मेकर्स ने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका ट्रेलर रिलीज किया. फिर कुछ दिनों के बाद पिक्चर के गाने भी रिलीज किए गए, जिनमें से शरवरी और जुनैद के बीच फिल्माया 'हां रे हां' दर्शकों का फेवरेट बन गया.

अब भले ही जुनैद खान की नई फिल्म 'लवयापा' का गाना ट्रेलर-टीजर से पहले रिलीज हो रहा है. लेकिन इससे ये सवाल तो उठता है कि क्या आमिर खान के बेटे जुनैद, फिल्म इंडस्ट्री में कोई नया ट्रेंड शुरू करने की कोशिश में हैं? क्या वो बाकी स्टार किड्स से अलग स्टाइल अपनाकर अपनी फिल्मों को रिलीज कर रहे हैं? आगे देखना होगा कि 'लवयापा' का ट्रेलर दर्शकों को देखने मिलता भी है या नहीं. ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement