Advertisement

जब महमूद संग हुआ लकी अली का झगड़ा, सब छोड़कर पहुंचे राजेश रोशन के घर...

लकी अली के रिश्ते अपने पिता महमूद संग उतने अच्छे नहीं थे. इस बात का जिक्र खुद सिंगर कई बार कर चुके हैं. अब उन दोनों के रिश्तों के बारे में राजेश रोशन ने भी खुलासा किया है. वो बताते हैं कि लकी अली और महमूद आपस में बहुत लड़ते थे जिससे तंग आकर सिंगर घर छोड़कर भाग गए थे.

लकी अली, महमूद लकी अली, महमूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर लकी अली के गाने लगभग सभी ने सुने ही होंगे. वो जिस तरह अपने गानों को बनाते हैं उसे सुनकर हर किसी का दिल झूम जाता है. उनके रोमांटिक गानों की दीवानगी का एक समय पर कोई जवाब नहीं था. लकी की पहचान काफी खास है. वो हिंदी सिनेमा के लेजेंडरी कॉमिक एक्टर महमूद के बेटे हैं. सिंगर का अपने पिता के साथ कैसा रिश्ता था, ये भी किसी से नहीं छुपा है.

Advertisement

लकी अली ने छोड़ा था महमूद का घर, पिता से हुआ था झगड़ा

यूं तो लकी अपने पिता एक्टर महमूद के बारे में काफी कम बातें किया करते हैं. लेकिन हाल ही में उन दोनों के शुरुआती रिश्ते किस तरह हुआ करते थे उसके बारे में पता चला है. म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन ने हाल ही में 'रेडियो नशा' से बातचीत करते हुए लकी अली पर भी बात की. उन्होंने बताया कि सिंगर अपने पिता से लड़कर उनका घर छोड़कर उनके पास आ गए थे. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या लकी अली उनके असिस्टेंट थे, तब राजेश रोशन ने कहा कि वो असिस्टेंट नहीं बल्कि उनके दोस्त हैं. म्यूजिक डायरेक्टर ने कहा, 'लकी अली एक परिवार की तरह थे. वो और उनके पिता एक्टर महमूद काफी झगड़ा किया करते थे. महमूद को गुस्सा जल्दी आया करता था और वो किसी की नहीं सुनते थे. लकी मेरे पास एक बार आए और मुझे बोले कि मैंने अपना घर छोड़ दिया है और अब मैं वापस नहीं जाऊंगा.'

Advertisement

'उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां जाऊं. वो अपने गिटार के साथ थे, मैंने उन्हें कहा कि आप मेरे साथ आओ. वो मेरे दोस्त थे, मेरे असिस्टेंट नहीं. उन्होंने मेरे कई गानों के लिए बाकी सभी गिटार बजाने वालों के साथ गिटार बजाया. उस वक्त तक लकी अली ने मेरे साथ काफी काम किया था.' 

राजेश रोशन के लिए गिटार बजाते थे लकी अली, सिंगर को बताया अपना दोस्त

इससे पहले लकी अली भी अपने पिता महमूद के बारे में बातें कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि उनके पिता उनकी बातें नहीं सुनते थे. जब भी बात आर्ट या कुछ नया करने की आती थी, तब वो लकी की सोच से कभी भी सहमत होते थे. मगर अपने पिता की सोच के बारे में ना सोचकर सिंगर ने अपना रास्ता खुद बनाया. उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में अपना कदम रखा और आज देखते ही देखते वो एक बहुत बड़े आर्टिस्ट बन गए. लकी ने ऋतिक की फिल्म 'कहो ना प्यार है' में भी 'ना तुम जानो ना हम' गाना गाया था जिसका म्यूजिक राजेश रोशन ने दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement