Advertisement

लकी अली का एक और वीडियो हुआ वायरल, पॉपुलर सॉन्ग 'ओ सनम' गाते आ रहे नजर

भले ही लकी अली लाइमलाइट में ज्यादा नजर नहीं आते और प्रोग्राम्स भी कम ही करते हैं मगर उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर कहीं ना कहीं से वायरल हो जाते हैं और उनके फैन्स के चेहरे पर एक मुस्कान ला देते हैं.

लकी अली लकी अली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लकी अली का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. म्यूजिशियन ने अपनी कला के माध्यम से लोगों तक भरपूर मनोरंजन परोसा है. चाहें एक्टिंग हो या म्यूजिक, या फिर लाइव कंसर्ट्स ही क्यों ना हो, लकी अली ने अपने हुनर से सभी को दीवाना बना दिया है. एक कहावत है कि सच्ची कला को छिपाया नहीं जा सकता. भले ही लकी अली लाइमलाइट में ज्यादा नजर नहीं आते और प्रोग्राम्स भी कम ही करते हैं, मगर उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर कहीं ना कहीं से वायरल हो जाते हैं और उनके फैन्स के चेहरे पर एक मुस्कान ला देते हैं. लकी का एक ऐसा ही वीडियों इन दिनों सोश मीडिया पर वायरल है. 

Advertisement

कुछ दिन पहले की ही बात है जब लकी अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब एक बार फिर से उनका एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे अपना पॉपुलर गाना ओ सनम गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो की खास बात ये है कि इसके लिरिक्स ऑरिजिनल गाने से जुदा हैं जो इसे और भी यूनिक बनाते हैं. वीडियो की लेंथ भले ही जरा छोटी है मगर एक्टर के फैन्स के लिए ये वीडियो भी किसी सरप्राइज गिफ्ट से कम नहीं.

 

देखें: आजतक LIVE TV

एक्ट्रेस नफीसा अली ने किया शेयर

लकी के इस वीडियो को एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि लकी अली ने साल 1996 में अपने पहले एल्बम सुनो से अपने करियर की शुरुआत की थी. ओ सनम इसी एल्बम का गाना है जिसने लकी को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी. इसके अलावा आ भी जा, एक पल का जीना और जाने क्या ढूंढ़ता है ये मेरा दिल जैसे गाने आज भी यूथ के बीच बहुत पॉपुलर हैं. लकी अली ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग भी की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement