Advertisement

MS धोनी के बाद फ्लॉप हैं क्रिकेट पर बनीं फिल्में, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' करेगी कमाल?

'मिस्टर एंड मिसेज माही' के ट्रेलर पर तो जनता का रिस्पॉन्स पॉजिटिव रहा. राजकुमार और जाह्नवी पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में जुटे हुए हैं. मगर फिल्म की कहानी में एक ऐसा टॉपिक है, जो एक लंबे समय से थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा. इसका नाम है- क्रिकेट.

'मिस्टर एंड मिसेज माही' से पहले फ्लॉप रहें क्रिकेट पर बनी कई फिल्में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से पहले फ्लॉप रहें क्रिकेट पर बनी कई फिल्में
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

IPL खत्म होने के इंतजार में बैठे बॉलीवुड ने अब फिर से थिएटर्स में भीड़ जुटाने के लिए कमर कस ली है. जहां जून में बड़े बजट और बड़े स्टार्स वाली फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, वहीं जनता के क्रिकेट हैंगओवर को बड़ी स्क्रीन के एंटरटेनमेंट से उतारने का पहला जिम्मा जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म पर है. इनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इस महीने के आखिरी दिन, 31 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Advertisement

राजकुमार और जाह्नवी पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कई शहरों में फैन्स से मिल चुके और इंटरव्यूज दे चुके ये दोनों कलाकार अपनी फिल्म के लिए जनता को थिएटर्स तक खींचने में काफी जोर लगा रहे हैं. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के ट्रेलर पर तो जनता का रिस्पॉन्स पॉजिटिव रहा मगर फिल्म की कहानी में एक ऐसा टॉपिक है, जो एक लंबे समय से थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा. इसका नाम है- क्रिकेट.

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

क्रिकेट का क्रेज मगर क्रिकेट की फिल्मों पर सुस्ती 
इंडिया में क्रिकेट की दीवानगी जिस लेवल पर है, उसका कमाल तो अभी पिछले ही हफ्ते आईपीएल के दौरान देखने को मिल चुका है. क्रिकेट के लिए लोग अपना काम-धाम छोड़कर टीवी के सामने बैठने को तैयार रहते हैं. और इस वजह से पिछले कई सालों में बॉलीवुड बड़ी फिल्मों को आईपीएल के दौरान रिलीज करने से बचते रहे हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि अगर फिल्म का मुद्दा ही क्रिकेट को बना दिया जाए, तो हिट होने की गारंटी मिल जाएगी. 

Advertisement

अगर ऐसी बॉलीवुड फिल्में देखें जिनकी कहानी में क्रिकेट रहा हो और वो बड़ी हिट भी रही हों तो 'लगान' (2001) और 'एम.एस. धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' (2006) को छोड़कर और कोई नाम नहीं याद आता. श्रेयस तलपड़े की 'इकबाल' (2005) जरूर एक सरप्राइज हिट थी और 'जन्नत' (2008) कुछ हद तक क्रिकेट को नैरेटिव में यूज करने वाली एक अच्छी हिट रही. मगर इनके अलावा क्रिकेट पर बनी बॉलीवुड फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. 

एम. एस. धोनी में सुशांत सिंह राजपूत (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

धोनी की बायोपिक के बाद नहीं चली हैं क्रिकेट वाली फिल्में 
सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'एम.एस. धोनी', 130 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ एक बड़ी हिट थी. मगर उसके बाद बॉलीवुड को क्रिकेट को कहानी में लेकर आई एक भी हिट नहीं मिली है. 2016 में ही इससे पहले आईं 'ढिशूम' और 'अजहर' फ्लॉप हो गई थीं. 

पिछले कुछ सालों की बात करें तो लॉकडाउन से पहले बरुन सोबती की '22यार्ड्स' (2019) और सोनम कपूर-दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर' (2019), क्रिकेट कनेक्शन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

लॉकडाउन के बाद थिएटर्स में पहुंचा, डायरेक्टर कबीर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट '83' (2021) भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर सका. रणवीर सिंह की शानदार परफॉरमेंस वाली इस फिल्म ने भारत के पहली बार क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने की कहानी दिखाई, फिर भी हिट नहीं हो सकी. 

Advertisement

पिछले दो सालों में शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' (2022), तापसी पन्नू की 'शाबाश मिठू' (2022) और अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर की 'घूमर' (2023) भी जनता को थिएटर्स तक लाने में नाकामयाब रही हैं. हालांकि, 'द जोया फैक्टर' को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों को रिव्यू जरूर ठीकठाक मिले और ओटीटी पर आने के बाद जनता ने इन्हें सराहा भी. 

'83' का पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

क्या राजकुमार-जाह्नवी करेंगे कमाल?
'मिस्टर एंड मिसेज माही' क्रिकेट पर बनी फ्लॉप फिल्मों की लंबी लाइन के बाद आ रही है. लेकिन हर फिल्म की अपनी अलग जर्नी होती है. इस फिल्म का ट्रेलर तो पसंद किया ही गया, फिल्म के गाने दर्शकों में पॉपुलर हो रहे हैं. राजकुमार राव की पिछली रिलीज 'श्रीकांत' बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस देख चुकी है और अभी भी थिएटर्स में है. 

(क्रेडिट: सोशल मीडिया)

जाह्नवी कपूर ने अपने डेब्यू के बाद बड़ी स्क्रीन पर आई ही नहीं हैं. उन्होंने इस बीच ओटीटी पर 'मिली', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'गुड लक जेरी', 'बवाल' और 'घोस्ट स्टोरीज' जैसे प्रोजेक्ट्स में अपने काम से बहुत इम्प्रेस किया है. लोग उन्हें फिर से बड़े परदे पर देखने का इंतजार भी कर रहे हैं. ऐसे में जाह्नवी और राजकुमार की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के पास एक बड़ा मौका भी है. 

Advertisement

ऊपर से, पिछले करीब ढाई महीनों से एक बड़ी-चर्चित रिलीज को तरस रही ऑडियंस इस समय अच्छी फिल्मों के इंतजार में है. और ज़रा सी भी अच्छी कहानी, इस समय थिएटर्स में कमाल कर सकती है. अब देखना ये है कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म शुक्रवार को क्या कमाल करती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement