Advertisement

R. Madhavan ने दिखाई ऐसी कौन-सी फोटो, चीख पड़े बीवी के भाई!

नाम्बी के स्टाइल में खुद को ढालकर माधवन एक नजर में बिल्कुल पहचानने में नहीं आ रहे. फिर क्या, बस माधवन को मस्ती सूझी और उन्होंने एक तस्वीर अपनी बीवी के भाई को शेयर कर दी, जिसे देख उनके साले साहब की चीख निकल गई. 

madhavan madhavan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • जल्द रिलीज होने वाली है रॉकेट्री
  • नाम्बी नारायणन की लाइफ से इंस्पायर्ड है फिल्म
  • नाम्बी लुक में ढल गए हैं माधवन

आर माधवन फिल्म रॉकेट्री से जुड़े वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए माधवन को बिल्कुल अलग लुक लेना पड़ा है. एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने ब्रेसेस लगाकर अपने दांतों की शेप को नम्बी जैसा बनाया था. कैसे उन्होंने अपने बालों के रंग को बदला और कैसे नाम्बी की तरह चलना शुरू किया. नाम्बी के स्टाइल में खुद को ढालकर माधवन एक नजर में बिल्कुल पहचानने में नहीं आ रहे हैं. बस फिर क्या था, माधवन को मस्ती सूझी और उन्होंने एक तस्वीर अपनी बीवी के भाई को शेयर कर दी, जिसे देख उनके साले साहब की चीख निकल गई. 

Advertisement

ऐसा क्या था उस फोटो में?

एक्टर आर माधवन ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सरिता को गले लगाते हुए अपने नांबी नारायणन गेट-अप में एक फोटो भेजकर अपने साले साहब के साथ एक शरारत की. एक सोशल मीडिया पोस्ट में, माधवन ने बताया कि उनके बहनोई इस तस्वीर से "डर गए" थे.  माधवन ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''जब मैंने अपनी पत्नी की यह फोटो उन्हें भेजी तो मेरे साले साहब भड़क गए.''

 

तस्वीर से जाहिर है कि माधवन की इस हरकत से उनके बहनोई क्यों डर गए? फोटो में माधवन नाम्बी के गेटअप में हैं और बैक साइड दिख रही है. वहीं इस पोज में वो पत्नी को किस करते हुए दिख रहे हैं. फोटो में चेहरा भी सिर्फ माधवन की वाइफ का ही विजिबल है. फिर साले साहब का भड़कना तो लाजिमी ही था. माधवन अपने इस प्रैंक में बेहद सफल साबित हुए. 

Advertisement

Rocketry: बालों से लेकर दांत तक, किरदार के लिए माधवन ने सब बदला, शॉकिंग है ट्रांफॉर्मेशन
 

माधवन ने खुद वीडियो जारी कर बताया था कि नाम्बी के लुक में ढलने के लिए माधवन ने अपने बालों को भी कलर किया था. माधवन बताते हैं कि वह एक दिन में 18 घंटे तक कुर्सी पर बैठे अपने बालों का रंग सही करवाते थे. यह उन्हें तीन दिन तक लगातार रोज करना पड़ा था. फिल्म रॉकेट्री के क्रिएटिव प्रोड्यूसर प्रकाश नांबियार ने बताया कि जब उन्होंने माधवन और नाम्बी नारायणन को साथ चलते हुए देखा था तो दोनों की चाल में फर्क नहीं कर पा रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement