Advertisement

NEET एग्जाम से पहले दो स्टूडेंट्स के सुसाइड करने से दुखी माधवन, कही ये बात

एनईईटी देश के प्रतिष्ठित एग्जाम में शुमार है जिसके द्वारा देश के मेडिकल कोर्स में एडमिशन लिया जाता है.माधवन ने अपने ट्वीट के सहारे लोगों को ये भी कहा कि कोई भी एग्जाम सिर्फ एक एग्जाम ही होता है और उसे जिंदगी का आखिरी फैसला नहीं समझना चाहिए. 

आर माधवन सोर्स इंस्टाग्राम आर माधवन सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

एक्टर आर माधवन ने नेशनल एलिजिबिलटी एंट्रेस टेस्ट(एनईईटी) से कुछ समय पहले हुई दो स्टूडेंट्स की सुसाइड को लेकर शोक जताया है. ये दोनों स्टूडेंट्स तमिलनाडु के थे. एनईईटी देश के प्रतिष्ठित एग्जाम में शुमार है जिसके द्वारा देश के मेडिकल कोर्स में एडमिशन लिया जाता है. इस बेहद प्रतिस्पर्धी टेस्ट को लेकर अक्सर कई स्टूडेंट्स तनाव में रहते हैं. माधवन ने अपने ट्वीट के सहारे लोगों को ये भी कहा कि कोई भी एग्जाम सिर्फ एक एग्जाम ही होता है और उसे जिंदगी का आखिरी फैसला नहीं समझना चाहिए. 

Advertisement

माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा- तमिलनाडु में दो छात्र एनईईटी एग्जाम से एक दिन पहले ही सुसाइड करने के चलते इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. ये बेहद दिल तोड़ देने वाली घटना है. ये सिर्फ एक एग्जाम है और किसी तरह का फैसला नहीं है.  गौरतलब है कि मदुरई और धर्मपुरी में जोथीश्री दुर्गा और एम आदित्य ने आत्महत्या कर ली थी.

पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, इस एग्जाम से एक रात पहले ही दोनों स्टूडेंट्स अपने-अपने घरों में मृत पाए गए थे. दुर्गा जो एक सब-इंस्पेक्टर की बेटी है, उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, ये छात्रा इस एग्जाम को लेकर काफी ज्यादा डरी हुई थी. वहीं आदित्य पिछले साल भी एनईईटी की परीक्षा दे चुके थे लेकिन वे इस परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य इसके चलते तनाव में चल रहे थे. 

Advertisement

थ्री इडियट्स में स्टूडेंट्स के संघर्ष को बयां कर चुके हैं माधवन

गौरतलब है कि माधवन खुद एक ऐसी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें स्टूडेंट्स पर पढ़ाई के दबाव को लेकर लोगों का नजरिया बदल दिया था. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान, शर्मन जोशी और माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी जिसमें इंजीनियरिंग स्टू़डेंट्स के संघर्षों को दिखाया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और ये फिल्म माधवन के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार की जाती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement