Advertisement

Madhubala Biopic: मधुबाला के परिवार ने बायोपिक बनाने पर जताई आपत्ति, डायरेक्टर बोले- पब्लिक फिगर पर कॉपीराइट नहीं

फिल्म प्रोड्यूसर टूटू शर्मा, मधुबाला पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस खबर के आने के बाद मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने आपत्ति जताई थी. मधुर ने कहा था कि अगर यह फिल्म बनती हैं, तो वह मेकर्स के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगी. इसपर अब टूटू शर्मा का रिएक्शन आ गया है.

मधुबाला मधुबाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

यूं तो बॉलीवुड में कई कमाल की अदाकारा रही हैं. लेकिन मधुबाला जैसा कोई नहीं रहा. 'मुगल-ए-आजम' में जैसी ग्रैंड फिल्मों में नजर आईं मधुबाला ने अपने करियर में बड़ी ऊंचाइयों को छुआ था. लेकिन अफसोस कम समय में ही वह दुनिया को अलविदा कह दिया था.

कुछ दिन पहले पद्मिनी कोल्हापुरे के पति और फिल्म प्रोड्यूसर टूटू शर्मा ने मधुबाला की बायोग्राफी 'मधुबाला: दर्द का सफर' के कॉपीराइट्स हासिल किए थे. वह मधुबाला पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस खबर के आने के बाद मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने आपत्ति जताई थी. मधुर ने कहा था कि अगर यह फिल्म बनती हैं, तो वह मेकर्स के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगी. इसपर अब टूटू शर्मा का रिएक्शन आ गया है.

Advertisement

टूटू ने कही बड़ी बात

ई टाइम्स से बातचीत में टूटू शर्मा ने कहा, 'मैंने जिस बायोपिक फिल्म को बनाने का ऐलान किया है. वो मिस सुशीला कुमारी की लिखी बायोग्राफी बुक मधुबाला: दर्द का सफर पर आधारित है. यह किताब सालों से पब्लिक डोमेन में है. मधुबाला एक फेमस पब्लिक फिगर थीं. मुझे लगता है कि उनकी कहानी लोगों को दिखाई जानी जरूरी है. मैं समझता हूं कि यह कानून में साफ है कि आप किसी पब्लिक फिगर की जिंदगी का कॉपीराइट नहीं ले सकते हैं. भले ही वो आपके अपने क्यों ना हों.'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर ऐसा कुछ होता तो हम फेमस फिगर्स के ऊपर बनीं इतनी सारी बायोपिक नहीं देख पाता. जितने भी दावे किए जा रहे हैं. वो बेकार हैं और उनका सुझाव मेरी लीगल टीम निकाल रही है.' इसके आगे टूटू शर्मा ने बताया कि क्या वह मधुबाला की पर्सनल लाइफ को इस बायोपिक में दिखाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा, 'जो भी किताब में है वो मैं दिखाऊंगा.' 

Advertisement

मधुबाला की बहन मधुर भूषण की बात करें, तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर फिल्म को ना बनाने की उनकी बात को नहीं माना गया तो वह कानूनी कदम उठाएंगी. जो भी लोग ऐसी फिल्में बनाते हैं उन्हें कोर्ट तक घसीटा जाना चाहिए. मैं एक योद्धा हूं, मैं इसके लिए भी लड़ूंगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement