Advertisement

मधुबाला की भांजी ने न्यूजीलैंड की PM को लिखी चिट्ठी, बताई मां संग हुई टॉर्चर की कहानी

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कनीज बलसारा की बेटी परवीज ने न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न को चिट्ठी लिखकर कनीज संग हुए खराब बर्ताव की शिकायत की है. रिपोर्ट के मुताबिक, परवीज ने चिठ्ठी में भाभी द्वारा उनकी मां कनीज के साथ किए गए अत्याचारों की पूरी जानकारी दी है. 

मधुबाला और न्यूजीलैंड पीएम जैसिंडा अर्डर्न मधुबाला और न्यूजीलैंड पीएम जैसिंडा अर्डर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • न्यूजीलैंड की PM तक पहुंचा मधुबाला के घर का मामला
  • मधुबाला की भांजी ने न्यूजीलैंड की PM को लिखा खत

बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला अपने दौर की एक ऐसी अदाकारा थीं, जिनकी खूबसूरती की दुनिया आज तक कायल है. मधुबाला की नशीली आंखें और मुस्कुराहट हजारों दिलों को घायल कर देती थी. एक्ट्रेस के शानदार अभिनय के चर्चे आज तक होते हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि बॉलीवुड की इतनी बड़ी अदाकारा की बहन कनीज बलसारा के साथ उन्हीं के घर में बदसलूकी की गई. 

Advertisement

न्यूजीलैंड की पीएम तक पहुंचा मधुबाला की बहन संग खराब बर्ताव का मामला
96 वर्षीय कनीज बलसारा को उनकी बहू ने घर से निकाल दिया था. कनीज अपने बहू और बेटे के साथ न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रह रही थीं, लेकिन बहू ने उन्हें पहले टॉर्चर किया और फिर अकेले ही बिना पैसों के फ्लाइट में बैठकर भारत भेज दिया. अब ये पूरा मामला न्यूजीलैंड की पीएम तक पहुंच चुका है.

मधुबाला की भांजी ने लिखी न्यूजीलैंड की पीएम को चिट्ठी
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कनीज बलसारा की बेटी परवीज ने न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न को चिट्ठी लिखकर कनीज संग हुए खराब बर्ताव की शिकायत की है. रिपोर्ट के मुताबिक, परवीज ने चिठ्ठी में भाभी द्वारा उनकी मां कनीज के साथ किए गए अत्याचारों की पूरी जानकारी दी है. 


2022 में बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं Rakhi Sawant, बोलीं- रितेश के पैर पकड़कर रोई कि मुझे ना छोड़ो

Advertisement


पोल्का डॉट स्कर्ट- स्पेगेटी टॉप में Monalisa ने दिए किलर पोज, अदाओं ने 'घायल' किया फैंस का दिल 

इस बारे में जानकारी देते हुए परवीज ने ई टाइम्स को बताया- ये सच है कि मैंने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को इस मामले के बारे में चिट्ठी लिखी है, लेकिन मैं इस बारे में और ज्यादा नहीं बताना चाहती हूं. 

बेटे के प्यार में न्यूजीलैंड रहने चली गई थीं मधुबाला की बहन
हर मां की तरह कनीज को भी अपने बेटे की मोहब्बत और याद सता रही थी. इसलिए वो लगभग 17-18 साल पहले पति के साथ बेटे के पास रहने चलीं गई थीं. परवीज ने बताया था कि उनके भाई तो मां से काफी प्यार करते थे, लेकिन उनकी भाभी समीना को उनके पेरेंट्स पसंद नहीं थे. इसलिए उन्होंने उनकी मां को टॉर्चर किया और फिर घर से बेघर करके भारत भेज दिया.

29 जनवरी को कनीज ऑकलैंड से मुंबई पहुंची थीं और उस वक्त उनके पास आरटीपीसीआर टेस्ट कराने तक के पैसे नहीं थे. बहू ने उन्हें न्यूजीलैंड से भारत बिना पैसों के चलता कर दिया था. अपनी मां को इस हाल में देखकर परवीज को काफी दुख पहुंचा और उन्होंने इस मामले की शिकायत न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से कर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement