Advertisement

अवॉर्ड फंक्शन में जीनत अमान से मिले मधुर भंडारकर, PHOTO शेयर कर जाहिर की खुशी

आज भी उनका अंदाज एकदम स्टाइलिश है. वे लेटेस्ट फैशन से अपडेट रहती हैं और उनकी यही बात लाइमलाइट से दूर रहने के बाद भी फैंस को उनसे कनेक्टेड रखती है. हाल ही में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की मुलाकात जीनत अमान से हो गई. मधुर ने अपनी खुशी का इजहार किया और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस संग फोटो भी शेयर की.

मधुर भंडारकर संग जीनत अमान मधुर भंडारकर संग जीनत अमान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • अवॉर्ड फंक्शन में जीनत अमान से मिले मधुर भंडारकर
  • शेयर की खूबसूरत फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान को इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस माना जाता है. 70 के दशक में अपने बोल्ड अंदाज से जीनत ने एक नया ट्रेंड सेट किया. एक्ट्रेस का इंडस्ट्री में बहुत नाम है और उन्होंने अपने करियर के दौरान दिग्गज एक्टर्स संग काम भी किया है. जीनत भले ही 70 साल की हो गई हैं मगर आज भी उनका अंदाज एकदम स्टाइलिश है. वे लेटेस्ट फैशन से अपडेट रहती हैं और उनकी यही बात लाइमलाइट से दूर रहने के बाद भी फैंस को उनसे कनेक्टेड रखती है. हाल ही में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की मुलाकात जीनत अमान से हो गई. मधुर ने अपनी खुशी का इजहार किया और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस संग फोटो भी शेयर की. 

Advertisement

जीनत संग मधुर भंडारकर ने शेयर की फोटो

मधुर भंडारकर दरअसल दुबई में एक अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात जीनत अमान से हो गई जो उसी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनी थीं. मधुर द्वारा शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे वे पिंक और ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. उनके बगल में जीनत अमान खड़ी हैं. जीनत ब्लैक कलर की डॉटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक गॉगल्स लगा रखे हैं. व्हाइट एंड ग्रे कलर के हेयर उनपर शूट कर रहे हैं और वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.

 

मधुर भंडारकर हुए खुश

फोटोज के साथ मधुर भंडारकर ने कैप्शन में लिखा कि- जीनत अमान जी से मुलाकात मेरे लिए हमेशा एक सुखद एहसास रहा है. जीनत जी, एक इंडियन ग्लैमर डिवा के रूप में आपकी कम्प्लीट पर्सनालिटी हम सभी के लिए हमेशा से प्रेरणा का श्रोत रही है. आप हमेशा खुश रहें और स्वस्थ रहें. 🙏🙏 @themeydanhotels @filmfareme #Dubai. बता दें कि और भी स्टार्स इस फंक्शन का हिस्सा रहे थे. 

Advertisement

Rajinikanth से मिलने पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK Stalin, की सुपरस्टार के जल्द ठीक होने की दुआ 

कई सुपरहिट फिल्मों में आईं नजर

जीनत अमान की बात करें तो एक्ट्रेस ने 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी. देव आनंद ने उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका दिया. इसके बाद जीनत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे हरे रामा हरे कृष्णा, हीरा पन्ना, मनोरंजन, अजनबी, वॉरंट, धरम वीर, सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन, द ग्रेट गैम्बलर, अबदुल्ला, कुर्बानी और लावारिस जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं. साल 2019 में वे पानीपत फिल्म में नजर आई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement