Advertisement

Madhuri Dixit की शादी को 22 साल पूरे, वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की मैरिड लाइफ की झलक

माधुरी दीक्षिक के वीडियो में उनकी शादी से लेकर पति संग उनकी पूरी मैरिड लाइफ के खूबसूरत पलों के फोटोज देखे जा सकते हैं. वीडियो में माधुरी के बेटों की बचपन की यादों से लेकर बड़े होने तक की झलक दिखाई गई है. 

माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • माधुरी दीक्षित की शादी को हुए 22 साल पूरे
  • माधुरी ने पति संग शेयर किया स्पेशल वीडियो
  • साल 1999 में हुई थी माधुरी की शादी

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं. डॉ श्रीराम नेने संग माधुरी दीक्षित की शादी को पूरे 22 साल हो गए हैं.  इस खास मौके पर माधुरी दीक्षित ने अपने हसबैंड और अपने दोनों बेटों संग एक खास वीडियो शेयर कर खूबसूरत यादों को ताजा किया है. 

माधुरी दीक्षित ने शेयर किया वीडियो
माधुरी दीक्षिक के वीडियो में उनकी शादी से लेकर पति संग उनकी पूरी मैरिड लाइफ के खूबसूरत पलों के फोटोज देखे जा सकते हैं. वीडियो में माधुरी के बेटों की बचपन की यादों से लेकर बड़े होने तक की झलक दिखाई गई है. 

Advertisement

माधुरी के स्पेशल वीडियो में दिल तो पागल है फिल्म का 'अरे रे अरे ये क्या हुआ...' सॉन्ग का ट्यून बैकग्राउंड में बज रहा है. एक्ट्रेस के वीडियो पर फराह खान ने भी खास कमेंट कर उन्हें बधाई दी है. वहीं टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. 

विराट कोहली सुपर डांसर 4 के कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख रह गए हैरान, आए गूसबम्प्स 


सिंगर लकी अली की बेटी की फोटोज वायरल, लोगों ने पूछा 'बॉलीवुड डेब्यू करेंगी क्या' 

माधुरी को बधाई दे रहे फैंस
माधुरी दीक्षित के पोस्ट पर फैंस अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. महज 5 घंटे के अंदर पोस्ट पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में कपल को वेडिंग एनिवर्सिरी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

साल 1999 में माधुरी ने की थी शादी
बॉलीवुड की डीवा माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर नेने संग शादी रचाई थी. शादी के बाद माधुरी करियर से ब्रेक लेकर यूएस में पति संग रहने चली गई थीं. हालांकि, कुछ समय बाद वो मुंबई लौट आई थीं. माधुरी हाल ही में डांस दीवानें शो को जज करती हुई नजर आईं. शो में माधुरी के अंदाज और उनके ऑरा को काफी पसंद किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement