
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. माधुरी दीक्षित अपनी तस्वीरों, वीडियो, किरदार और डांस के कारण चर्चा में हमेशा बनी रहती हैं. उनके स्टाइल और अदाओं के लाखों लोग दीवाने है. एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे पुनीत पाठक संग सलमान और अपने गाने 'पहला पहला प्यार है' पर डांस कर रही हैं. वीडियो में दोनों की शानदार बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. माधुरी का यह डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
माधुरी का ये वीडियो कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर देखा गया. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित का अंदाज आज भी पहले जैसा ही नजर आ रहा है. यह वीडियो रियलिटी शो "डांस दीवाने 3" का है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "डांस की महफिल में लगेंगे चार चांद माधुरी के साथ आएंगे पुनीत पाठक स्टेज पर दिखाने अपने डांस का कमाल."
वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस ट्रेडिशनल गेटअप में दिखाई दे रही हैं. माधुरी पर ये येलो कुरता और घरारा सेट काफी सुंदर लग रहा है. वे इस आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं उन्होंने अपने आउटफिट को मैच करते हुए दुपट्टा कैरी किया हुआ है. माधुरी द्वारा पहना गया ये आउटफिट उनपर काफी जच रहा है. बता दें एक्ट्रेस का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. दोनों के इस वीडियो को पूरा देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि डांस रियलिटी शो का यह तीसरा सीजन है. जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज कर रहे हैं. ये शो राघव जुयाल द्वारा होस्ट किया जा रहा है.