Advertisement

Sonali Bendre के बर्थडे पर Madhuri Dixit का स्पेशल मैसेज, 'तुम एक प्रेरणा हो'

माधुरी ने सोनाली के साथ एक थ्रोबैक फोटो साझा कर लिखा- 'तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां डियर, तुम सभी के लिए एक प्रेरणा हो और तुमने हमेशा ही सभी को अपनी खूबसूरती से चौंका दिया है. ये आने वाला साल तुम्हारी जिंदगी में खूब सारी खुश‍ियां और अच्छी सेहत लाए.'

माधुरी दीक्ष‍ित-सोनाली बेंद्रे माधुरी दीक्ष‍ित-सोनाली बेंद्रे
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • 1 जनवरी को सोनाली बेंद्रे ने मनाया बर्थडे
  • माधुरी दीक्ष‍ित ने लिखा खास नोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्ष‍ित ने शन‍िवार 1 जनवरी को अपनी दोस्त और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को उनके बर्थडे पर स्पेशल बर्थडे विश भेजी. माधुरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनाली के नाम एक बर्थडे नोट लिखा. इस नोट में उन्होंने सोनाली को एक प्रेरणा और एक खूबसूरत इंसान होने के लिए तारीफ की है. सोनाली के बर्थडे पर बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को विश कर उनके जन्मद‍िन को खास बनाया.

Advertisement

माधुरी ने सोनाली के साथ एक थ्रोबैक फोटो साझा कर लिखा- 'तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां डियर, तुम सभी के लिए एक प्रेरणा हो और तुमने हमेशा ही सभी को अपनी खूबसूरती से चौंका दिया है. ये आने वाला साल तुम्हारी जिंदगी में खूब सारी खुश‍ियां और अच्छी सेहत लाए.' सोनाली के बर्थडे पर नीलम कोठारी, श‍िल्पा शेट्टी गायत्री ओबेरॉय, र‍िद्ध‍िमा कपूर साहनी, अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें बथर्ड विशेज भेजीं. सभी के बर्थडे नोट्स सोनाली के लिए प्यार भरे शब्दों से लबरेज थे.

टीवी के 'महादेव' Mohit Raina ने की सीक्रेट वेडिंग, न्यू ईयर पर फैंस को किया सरप्राइज

सोनाली बेंद्रे इंस्टा स्टोरी

इस फिल्म में माधुरी और सोनाली ने किया काम 

माधुरी और सोनाली ने बड़े पर्दे पर फिल्म लज्जा में साथ काम किया है. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सोनाली एक गाने में नजर आईं थी. दोनों एक्ट्रेसेज ने पर्दे पर जिस तालमेल के साथ अपनी बॉन्ड‍िंग दिखाई, ऐसी ही गहरी दोस्ती दोनों में ऑफ स्क्रीन भी है. 

Advertisement

Milind Soman ने पत्नी Ankita संग लगाई 110 Km की दौड़, यूनिक अंदाज में की पार्टी

कैंसर को मात दे चुकी हैं सोनाली 

मालूम हो सोनाली बेंद्रे साल 2018 में कैंसर से पीड़‍ित पाई गई थीं. न्यूयॉर्क में कई महीनों के इलाज के बाद सोनाली ने कैंसर को मात दी और वापस अपनी जिंदगी को नॉर्मल तरीके से जीना शुरू किया. उन्होंने कैंसर के प्रति जागरुकता पर भी काफी काम किया है.आज वे कैंसर से ठीक हो चुकी हैं और पूरी दुन‍िया के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement