Advertisement

माधुरी दीक्षित ने किराए पर लिया अपार्टमेंट, हर महीने 12.5 लाख देती हैं रेंट!

माधुरी दीक्ष‍ित शानदार लोकेशन में एक अपार्टमेंट के लिए लाखों रुपये खर्च करती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी दीक्ष‍ित मुंबई में एक अपार्टमेंट के लिए महीने का 12.5 लाख रुपये प्रति महीना चुकाती हैं.

माधुरी दीक्ष‍ित माधुरी दीक्ष‍ित
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • माधुरी ने रेंट पर लिया अपार्टमेंट
  • 12.5 लाख है महीने का किराया
  • तीन साल का है अग्रीमेंट

बॉलीवुड स्टार्स की लग्जर‍ी लाइफ किसे नहीं लुभाती है. पर इस लग्जरी के लिए वे भारी कीमत भी चुकाते हैं. माधुरी दीक्ष‍ित भी शानदार लोकेशन में एक अपार्टमेंट के लिए लाखों रुपये खर्च करती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी दीक्ष‍ित मुंबई में एक अपार्टमेंट के लिए महीने का 12.5 लाख रुपये प्रति महीना चुकाती हैं. 

29वें माले पर मौजूद है माधुरी का घर 

Advertisement

Zapkey.com के पास मौजूद माधुरी के इस अपार्टमेंट के कागजात पर किराए और अपार्टमेंट का ब्यौरा दिया गया है. इन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक माधुरी दीक्ष‍ित ने 3 साल के लिए यह अपार्टमेंट किराए पर लिया है. यह अपार्टमेंट वर्ली के Indiabulls Blu में लोकेटेड है. 29वें फ्लोर पर मौजूद माधुरी का यह अपार्टमेंट 5500 स्क्वायर फीट एर‍िया में फैला है. य‍ह हर साल 5 प्रतिशत एस्केलेशन क्लॉज के साथ आता है. 

BB15: Kamya Punjabi का ईशान-माइशा के रिश्ते पर वार, बोलीं- राजीव को थैंक्यू बोलें, वरना...

माधुरी ने किया 3 करोड़ का डिपोज‍िट 

इस अपार्टमेंट के लिए माधुरी ने 3 करोड़ रुपये का डिपोज‍िट जमा कर दिया है. इस प्रॉपर्टी के तहत उनके पास पांच कवर्ड कार पार्क्स हैं. घर का रेंट अग्रीमेंट 26 अक्टूबर 2021 को रज‍िस्टर किया गया है. 

Advertisement

कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड

लोकल ब्रोकर्स ने बताया कि यह शानदार Glass Façade बिल्ड‍िंग में लगभग 300 अपार्टमेंट्स हैं. इनमें 2बीएचके, 3बीएचके और 4बीएचके सभी तरह के घर मौजूद हैं. इनकी कीमत 4.5 करोड़ से लेकर 15 करोड़ रुपये तक है.  कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Indiabulls Blue Tower B & C के 10 फ्लोर्स राना कपूर के थे. ये 5000 से 6000 स्कॉवयर फीट में फैले हैं. प्रति स्कॉवयर फीट रेसिडेंश‍ियल यूनिट की कीमत 70 हजार रुपये है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement