Advertisement

माधुरी दीक्षित के बेटों को पसंद आया उनका भूतनी अवतार, विदेश में देखी 'भूल भुलैया 3'

माधुरी दीक्षित की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने सभी का दिल जीता और वो फिर दोबारा अपने फैंस को खुश करने में कामयाब हुईं. लोगों ने फिल्म में माधुरी के काम को पसंद किया. उन्होंने बताया कि उनके बेटों ने भी अमेरिका में उनकी फिल्म को देखा और उनकी तारीफ की.

माधुरी ने बताया अपने बेटों का फिल्म के ऊपर रिएक्शन माधुरी ने बताया अपने बेटों का फिल्म के ऊपर रिएक्शन
सना फरज़ीन
  • मुंबई,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

माधुरी दीक्षित 90 के दशक में सभी के दिलों की धड़कन हुआ करती थीं. उनकी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग के लोग दीवाने हुआ करते थे. लेकिन एक समय ऐसा आया था जब उन्होंने फिल्मों की चमक-धमक को अलविदा कह दिया था. वो करीब आठ साल तक फिल्मों से दूर रही थीं, जिसका कारण था डॉक्टर श्रीराम नेने का साथ उनकी शादी. वो उस समय अपने करियर के पीक पर थीं, जिसका पछतावा उन्हें आज भी होता है. उन्होंने साल 2007 में बॉलीवुड में वापसी जरूर की थी लेकिन उनका कमबैक थोड़ा फीका रह गया था. 

Advertisement

लेकिन बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' भला आखिर कब तक सक्सेस से दूर रहतीं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने सभी का दिल जीता और वो फिर दोबारा अपने फैंस को खुश करने में कामयाब हुईं. फिल्म ने काफी सफलता हासिल कर ली है जिसके बाद इसके चर्चे हर जगह हो रहे हैं. लोगों ने फिल्म में माधुरी के काम को पसंद किया. लेकिन एक और इंसान है जिसने माधुरी के काम को फिल्म में काफी पसंद किया, जिसका जिक्र खुद माधुरी ने एक बातचीत में किया.

'बेटे ने कहा आप अच्छे भूत हो'

आजतक के साथ एक बातचीत में माधुरी ने फिल्म के लिए मिल रही तारीफों के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेटों ने भी अमेरिका में उनकी फिल्म को देखा और उनकी तारीफ की. माधुरी ने हंसते हुए बताया, 'हां, मेरे बेटों ने मेरी फिल्म अमेरिका के एक थिएटर में देखी अपने दोस्तों के साथ और उन्हें फिल्म काफी पसंद आई. उन्होंने मुझे फिल्म देखने के बाद फोन किया और बताया कि फिल्म काफी अच्छी और मजेदार थी. उन्होंने मुझे ये भी कहा कि आप बड़ी अच्छी भूत हो. वो मुझे ऐसे देखकर चौंक गए थे.'

Advertisement

माधुरी ने इसी बीच अपने दोनों बेटों अरिन नेने और रियान नेने के बारे में भी बात की. उनके दोनों बच्चे फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई करते हैं. उनसे जब पूछा गया कि उनके बच्चे अपनी मां की बॉलीवुड में बनाई गई नाम और पहचान के बारे में क्या सोचते हैं, तो इसपर माधुरी ने जवाब दिया, 'उन दोनों को मैंने जिस तरह से बड़ा किया है, मेरा स्टारडम उसमें कहीं आसपास भी नहीं आया. मैं पहले उनकी मां हूं.'

माधुरी ने इससे पहले भी कई सीरीज और फिल्मों में काम किया है लेकिन जिस तरह की सफलता उन्हें इस फिल्म से मिली है, शायद उन्हें इसका इंतजार काफी समय से रहा होगा. बात करें फिल्म 'भूल भुलैया 3' की तो फिल्म थिएटर्स में काफी अच्छा कर रही है. फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में कार्तिक का जादू पिछली बार की तरह चलता दिख रहा है, और उम्मीद है कि फिल्म आराम से 250 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी छू लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement