Advertisement

'महाभारत' फेम पुनीत इस्सर के साथ हुई धोखाधड़ी! ईमेल हैक करने वाला गिरफ्तार

आए दिन स्टार्स संग धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते रहते हैं. इस बार पुनीत इस्सर फ्रॉड का शिकार बने. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण मुंबई इलाके में एक्टर का शो आयोजित किया गया था. आरोपी ने पहले पुनीत इस्सर का ईमेल हैक किया. इसके बाद 13 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की.

पुनीत इस्सर पुनीत इस्सर
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक शख्स ने एक्टर का ईमेल अकाउंट हैक करके 13.76 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चलिये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या.

क्या है मामला?

अभिनेता पुनीत इस्सर का ईमेल आईडी हैक करके, उनकी थिएटर की बुकिंग कैंसिल कर बुकिंग के 13 लाख 76 हजार रुपए खुद के अकाउंट में जमा करने का मेल भेजने वाले व्यक्ति को ओशिवारा पुलिस के साइबर सेल ने किया गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुनीत इस्सर ने अपने हिंदी नाटक जय श्री राम के लिए एनसीपीए थिएटर बुक किया था. इसके लिए उन्हें 13,76,400 रुपये अदा किये गये थे. पुनीत को यह नाटक 14 और 15 जनवरी 2023 के दिन करना था. उन्होंने इसके लिए अपने  थिएटर  प्रोडक्शन कंपनी के मेल आईडी से बुक किया था.

22 नवंबर को एनसीपीए को जब मेल करने के लिए पुनीत इस्सर ने अपना मेल आईडी खोलने की कोशिश की, तो मेल आईडी नहीं खुला उन्होंने फॉरगेट पासवर्ड भी किया, लेकिन उससे भी मेल आईडी नहीं खुला, जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनका मेल आईडी हैक गया है. इसके बाद एक्टर बिना देरी किये पुलिस स्टेशन पहुंच गये.

पुलिस को जब पुनीत ने सारी हकीकत बताई, तो पुलिस ने सबसे पहले थिएटर मैनेजमेंट से संपर्क किया. उन्हें सारी हकीकत बताई. तब थिएटर मैनेजमेंट ने पुलिस को बताया कि पुनीत ने थिएटर बुकिंग के लिए जो रकम दी थी. वह बुकिंग कैंसिल कर के रकम वापस अकाउंट नंबर में जमा करने की दरख्वास्त थियेटर मैनेजमेंट से की है. तभी पुलिस ने थिएटर मैनेजमेंट से ऐसा कोई लेन-देन ना करने की सलाह दी, जिसकी वजह से पुनीत के 13,76,400 रुपये उस फ्रॉड क्या अकाउंट में जाते-जाते बच गए.

Advertisement

पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी. जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का मेल पुनीत का अकाउंट हैक करके भेजा गया था, उस अकाउंट नंबर के माध्यम से पुलिस मुंबई के मढ़ मालवानी इलाके तक पहुंची जहां पर अभियुक्त अभिषेक सुशील कुमार नारायण रहता था. 

अभिषेक सुशील कुमार नारायण ने अपने मोबाइल से पुनीत का मेल आईडी हैक किया था. उसी से थिएटर मैनेजमेंट को मेल भेजकर वह पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कहा था जिसके बाद पुलिस ने. अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया. आरोपी 28 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. 

पुनीत इस्सर महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने के लिये जाने जाते हैं. यूं तो उन्होंने छोटे और बड़े पर्दे पर ढेरों फिल्म और शोज किये हैं.पर आज भी लोग उन्हें दुर्योधन के रूप में ही जानते हैं. पुनीत इस्सर बिग बॉस में नजर आ चुके हैं. बिग बॉस में फैंस को पुनीत इस्सर और गौतम गुलाटी की दोस्ती खूब पसंद आई थी. 

रिपोर्ट- दीपेश त्रिपाठी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement